score Card

कमर में जंजीर, हाथ में हथकड़ी...' NIA के शिकंजे में तहव्वुर राणा, तस्वीर वायरल

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा की अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह कमर में जंजीर और हाथों में बेड़ियों के साथ नजर आ रहा है. यह तस्वीर उस वक्त की है जब अमेरिका की यूएस एजेंसियों ने उसे भारत की एनआईए को सौंपा था. अब राणा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और मोस्ट वांटेड आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद उसकी एक नई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो जंजीरों और बेड़ियों में जकड़ा हुआ नजर आ रहा है. यह तस्वीर अमेरिका की धरती की है, जब यूएस एजेंसियों ने उसे एनआईए के हवाले किया. इस तस्वीर ने साफ कर दिया है कि अब तहव्वुर राणा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.  

आज से एनआईए की टीम उससे 18 दिनों तक कड़ी पूछताछ करेगी. यह पूछताछ सिर्फ आतंकी साजिश का खुलासा नहीं करेगी, बल्कि पाकिस्तान की पोल भी पूरी दुनिया के सामने खोलने वाली है.  

जंजीरों में जकड़ा दिखा तहव्वुर राणा  

अमेरिका से जारी की गई इस नई तस्वीर में तहव्वुर राणा की हालत बेहद शर्मनाक नजर आती है. खाकी रंग के कपड़े पहने, पकी हुई दाढ़ी, कमर में मोटी जंजीर और हाथों में बेड़ियों से जकड़ा हुआ यह आतंकी अमेरिका के एयरपोर्ट पर यूएस एजेंसियों की निगरानी में दिख रहा है. यह वही वक्त था जब उसे आधिकारिक तौर पर एनआईए को सौंपा गया.

पहली तस्वीर से कितना अलग है यह लुक?

पहली तस्वीर उस वक्त की थी जब तहव्वुर राणा दिल्ली एयरपोर्ट पर एनआईए की गिरफ्त में आया था. वह तस्वीर भी पीछे से ली गई थी, लेकिन उसमें वह किसी भी जंजीर या बेड़ियों में नजर नहीं आया था. जबकि अमेरिका में ली गई यह नई तस्वीर दर्शाती है कि वहां उसे कितना कड़ा सुरक्षा कवच मिला था. अमेरिकी न्याय विभाग ने इस तस्वीर को सार्वजनिक किया है.

अमेरिका में कैसे और कब सौंपा गया?

कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी यूएस मार्शल्स ने तहव्वुर राणा को भारत के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को सौंपा. इस दौरान यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया. अमेरिकी अधिकारियों और एनआईए की टीम की मौजूदगी में यह बड़ा ट्रांजिशन हुआ, जो भारत की आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कूटनीतिक जीत है.

NIA के सीक्रेट लॉकअप में है तहव्वुर राणा

फिलहाल तहव्वुर राणा को एनआईए के दिल्ली स्थित मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर बने एक सीक्रेट लॉकअप में रखा गया है. उसके आसपास सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. इसी लॉकअप के बगल में इंटरोगेशन रूम बनाया गया है, जहां 11 बजे से उसकी पूछताछ शुरू की जाएगी.

पूछताछ के लिए तैयार है NIA की विशेष टीम

एनआईए ने तहव्वुर राणा की पूछताछ के लिए 12 अधिकारियों की एक विशेष टीम बनाई है. यह टीम उससे 18 दिनों तक पूछताछ करेगी और रोज़ाना पूछताछ की रिपोर्ट सीधे गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी. माना जा रहा है कि इस दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, जो मुंबई हमले से जुड़े गहरे राज से पर्दा उठा सकते हैं.

पाकिस्तान के झूठ का होगा पर्दाफाश  

इस पूछताछ से सिर्फ तहव्वुर राणा की भूमिका ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क की सच्चाई भी सामने आ सकती है. भारत को उम्मीद है कि यह पूछताछ पाकिस्तान की उस संरचना को उजागर करेगी, जो मुंबई जैसे हमलों की साजिश रचती है और फिर उससे किनारा करने का ढोंग करती है.

calender
11 April 2025, 11:10 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag