Video: बादल फटा तो टूटी नींद: शेरा के लोगों ने देखा जल‑प्रलय, कई परिवार बेघर
उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदनगर कस्बे के शेरा गांव में देर रात लगभग 4 बजे बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी. अचानक आई तेज बारिश और मलबे ने देखते‑ही‑देखते घरों में पानी भर दिया और लोगों की जरूरत की वस्तुएं बहा ले गया.
उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदनगर क्षेत्र के शेरा गांव में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची. घटना सुबह 4 बजे के करीब हुई जब तेज बारिश और मलबा अचानक गांव में घुस आया. कई घरों में पानी भर गया और घरेलू सामान बह गया. खेतों और मवेशियों को भी भारी नुकसान हुआ है. संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं और बिजली की आपूर्ति ठप है. SDRF और जिला प्रशासन की टीमें राहत-बचाव कार्य में लगी हुई हैं. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस घटना ने पहाड़ी इलाकों में आपदा प्रबंधन को लेकर चिंता बढ़ा दी है.


