score Card

100 खून माफ करने के लिए... CM रेवंत रेड्डी ने बताया धनखड़ के बाद किसे बनाना चाहिए उपराष्ट्रपति

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए बंडारू दत्तात्रेय को नामित करने की मांग करते हुए कहा कि देश को अब तेलंगाना से उपराष्ट्रपति मिलना चाहिए. उन्होंने एनडीए सरकार पर OBC विरोधी होने का आरोप लगाया और बिहार में SIR प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए. दिल्ली दौरे के दौरान वे कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर तेलंगाना के जाति सर्वेक्षण मॉडल पर प्रस्तुति देंगे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने उपराष्ट्रपति पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगला उपराष्ट्रपति तेलंगाना से होना चाहिए और इस पद के लिए बंडारू दत्तात्रेय उपयुक्त उम्मीदवार हैं. उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा, "अगर 100 खून माफ करने हों, तो बंडारू दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बना दिया जाए." उनके अनुसार तेलंगाना के साथ बार-बार राजनीतिक अन्याय हुआ है, जिसे अब सुधारा जाना चाहिए.

OBC चेहरों की अनदेखी पर नाराजगी


रेवंत रेड्डी ने एनडीए सरकार पर तेलंगाना और दक्षिण भारत के OBC नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब वेंकैया नायडू को राष्ट्रपति बनाए जाने की चर्चा थी, तब भी उन्हें दरकिनार कर दिया गया था. बंडारू दत्तात्रेय से मंत्री पद छीनकर जी किशन रेड्डी को दिया गया और बंदी संजय जैसे नेता को भी पद से हटाकर ब्राह्मण चेहरा लाया गया. ये सभी निर्णय एक खास जातीय समीकरण के अनुसार लिए गए हैं.
 

 

SIR प्रक्रिया पर तीखी टिप्पणी

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर रेवंत रेड्डी ने बीजेपी सरकार पर सीधा हमला किया. उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी सत्ता में है, देश खतरे में है. महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में भी वैसी ही योजना बनाई जा रही है. रेड्डी ने SIR प्रक्रिया को एक राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि इससे लोकतंत्र को खतरा है.

जाति सर्वेक्षण मॉडल की प्रस्तुति देंगे रेड्डी

रेवंत रेड्डी बुधवार को दिल्ली पहुंचे, जहां वे कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में पार्टी सांसदों के सामने तेलंगाना के जाति सर्वेक्षण मॉडल पर विस्तार से प्रस्तुति देंगे. इस मॉडल के माध्यम से सरकार ने राज्य में सामाजिक वर्गों की स्थिति को समझने का प्रयास किया है, और अब इसका उपयोग राष्ट्रीय स्तर पर करने की संभावना पर विचार हो रहा है.

कांग्रेस आलाकमान से महत्वपूर्ण मुलाकातें

रेवंत रेड्डी दिल्ली दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मिल सकते हैं. इन मुलाकातों में वे पार्टी और शासन से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि वे तेलंगाना में कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व से कुछ बड़े फैसलों पर समर्थन मांग सकते हैं. यह बयानबाज़ी और दौरे आने वाले दिनों में तेलंगाना और केंद्र की राजनीति को नई दिशा देने की संभावना रखते हैं.

calender
23 July 2025, 09:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag