score Card

संभल सीओ के समर्थन में उतरे CM YOGI, कहा- 'वह पहलवान है दहाड़ेगा'

सीएम योगी ने CO अनुज चौधरी का समर्थन करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी ने जो कहा, वह सही था, क्योंकि वह एक पूर्व पहलवान, अर्जुन अवॉर्डी और ओलंपियन रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी माना कि चौधरी का बोलने का तरीका कुछ लोगों को अजीब लग सकता है, लेकिन जो सच है, उसे स्वीकार करना चाहिए.

Sambhal CO Anuj Chaudhary: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान संभल के सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी के होली और जुमे को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए, जबकि जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है और होली केवल साल में एक बार होती है. मुख्यमंत्री ने कहा, "प्यार से समझाया गया है. 14 मार्च को होली है, तो 2 बजे तक होली खेलने दीजिए, फिर लोग अपनी नमाज पढ़ सकते हैं." 

योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस मुद्दे पर अपनी सहमति जताई है, और कहा कि वे इस व्यवस्था का पालन करेंगे क्योंकि होली एक वार्षिक त्योहार है, जबकि जुमे की नमाज हर सप्ताह होती है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को नमाज पढ़नी हो, तो वह अपने घर में पढ़ सकते हैं, और जरूरी नहीं कि यह मस्जिद में ही हो. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यदि कोई रंगों से असहज है, तो उसे घर पर ही नमाज पढ़नी चाहिए. 

होली के रंग पर बोले थे संभल सीओ

संभल सीओ अनुज चौधरी ने 6 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर किसी को होली के रंगों से असहजता होती है, तो उन्हें घर में रहना चाहिए, क्योंकि होली साल में एक बार होती है और जुमे की नमाज 52 बार होती है. उन्होंने यह भी अपील की थी कि त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाना चाहिए और लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के लिए शांति समिति की बैठकों में भाग लें. 

विपक्षी दलों ने की थी आलोचना

इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने इसकी आलोचना की. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अनुज चौधरी पर बीजेपी के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया. सपा के सांसद रामगोपाल यादव ने तो पुलिस अधिकारी को सरकार बदलने पर जेल भेजने तक की धमकी दे डाली.

calender
08 March 2025, 11:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag