score Card

Covid-19 फिर बढ़ने लगा भारत में, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में एक्टिव केस बढ़े — दो दिन में 2 मौतें, क्या है स्थिति?

कोरोना फिर से बढ़ने लगा है खासकर महाराष्ट्र और कर्नाटक में. हाल ही में दो लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि सरकार और एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि डरने की जरूरत नहीं लेकिन सतर्कता ज़रूरी है. जानिए कहां-कहां कैसे हालात हैं और क्या कह रही है स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट — पूरी खबर में.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Covid-19: देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ते दिख रहे हैं. केरल और कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र में भी कोविड-19 के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही कुछ राज्यों में मौतें भी हुई हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.

देश में 363 एक्टिव केस, दो दिनों में दो मौतें

हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक, पूरे देश में अब 363 एक्टिव कोविड मरीज हैं. बीते दो दिनों में कोरोना की वजह से दो लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में 43 नए केस दर्ज किए गए, जिनमें ठाणे के एक 21 वर्षीय युवक की कोविड-19 के कारण मौत हो गई. इस मरीज का इलाज छत्रपति शिवाजी महाराज कलवा अस्पताल में चल रहा था.

बेंगलुरु में 84 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यह 84 साल के बुजुर्ग गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे और उनकी मौत कई अंगों के फेल हो जाने की वजह से हुई. कर्नाटक में कुल 38 नए केस सामने आए हैं, जिनमें से अधिकतर 32 बेंगलुरु से हैं.

कर्नाटक, दिल्ली समेत कई राज्यों ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना की बढ़ती स्थिति को देखते हुए कर्नाटक, दिल्ली और कई अन्य राज्यों ने जनता को सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है. हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को घबराने की जरूरत नहीं बताते हुए कहा है कि अभी किसी बड़े उछाल का खतरा नहीं है और ज्यादातर केस हल्के हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर लगातार बनी हुई है

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने भी महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक जैसे राज्यों में बढ़ रहे कोविड मामलों की समीक्षा की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ज्यादातर मामलों में मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है. मंत्रालय ने जनता से कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और सतर्क रहें.

क्या कहना है विशेषज्ञों का?

विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल कोविड की स्थिति गंभीर नहीं है लेकिन सतर्कता जरूरी है. मास्क पहनना, हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों को अपनाना बेहद जरूरी है ताकि संक्रमण को रोका जा सके.

कोविड-19 के मामलों में हाल ही में जो बढ़ोतरी हुई है, वह चिंता का विषय जरूर है, लेकिन स्थिति अभी पूरी तरह नियंत्रण से बाहर नहीं है. सभी राज्यों को सतर्क रहने और जनता को जागरूक करने की जरूरत है ताकि कोरोना की तीसरी लहर जैसी स्थिति से बचा जा सके. इसलिए सावधानी बरतना अब भी सबसे जरूरी है.

Topics

calender
26 May 2025, 11:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag