score Card

कर्नाटक SBI बैंक में सेना की ड्रेस में घुसे बदमाश, मैनेजर को बंधक बनाकर लूटे करोड़ों, VIDEO

विजयपुरा में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में डकैती ने सबको चौंका दिया है. नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाया और करोड़ों रुपये की नकदी व सोने के गहनों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Karnataka News: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में मंगलवार शाम एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. जिले के चाडचन कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में हथियारबंद नकाबपोशों ने धावा बोल दिया और बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर करोड़ों रुपये की डकैती को अंजाम दिया. इस सनसनीखेज वारदात में लुटेरों ने करीब 50 किलो सोना और लगभग 8 करोड़ रुपये की नकदी लूट ली. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस सूत्रों के अनुसार डकैती की यह घटना मंगलवार शाम उस समय हुई जब पांच नकाबपोश बदमाश सेना की वर्दी पहनकर SBI शाखा में दाखिल हुए. उनके पास देसी पिस्तौल सहित अन्य हथियार थे. बैंक में घुसते ही उन्होंने कर्मचारियों को धमकाकर बंधक बना लिया और उन्हें रस्सियों से बांध दिया. लुटेरों ने बैंक मैनेजर, कैशियर और अन्य स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी और शाखा के भीतर मौजूद तिजोरी में रखी नकदी और सोने के गहनों को अपने कब्जे में ले लिया. पूरी घटना सुनियोजित थी और लुटेरे मिनटों में बैंक से लाखों का माल समेटकर फरार हो गए.

घटना के बाद बैंक के बाहर जमा हुई भीड़

जैसे ही बैंक में डकैती की खबर फैली, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बैंक के बाहर जमा हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक परिसर को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निंबर्गी स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

चाडचन पुलिस स्टेशन में डकैती का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह ने पहले से रेकी की थी और बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी जुटाई थी.

इलाके में फैली दहशत

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बैंक की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? पुलिस अब बैंक स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है कि कहीं किसी अंदरूनी व्यक्ति की मिलीभगत तो नहीं थी. विजयपुरा में हुई यह डकैती न केवल राज्य बल्कि पूरे देश में बैंक सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. पुलिस पर अब इस हाई-प्रोफाइल केस को जल्द सुलझाने का दबाव है, ताकि आम जनता का भरोसा बहाल हो सके.

calender
17 September 2025, 10:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag