'सेन्यार' तूफान ने समुद्र में विकराल रूप धारण कर लिया, जानें कब दस्तक देगा तट पर यह खतरनाक चक्रवात?
मलक्का जलसंधि में बना कम दबाव का क्षेत्र अब खतरनाक चक्रवाती तूफान 'सेन्यार' बन चुका है. आज दोपहर बाद ये इंडोनेशिया तट से टकराएगा. इधर, बंगाल की खाड़ी में भी नया सिस्टम तेजी से मज़बूत हो रहा है. ओडिशा, बंगाल और दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में मुसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है.

नई दिल्ली: मलक्का जलसंधि पर बना कम दबाव का क्षेत्र तेजी से बदलते मौसमी हालात के बीच अब चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यह चक्रवात ‘सेन्यार’ आज बुधवार दोपहर बाद इंडोनेशिया के तट से टकरा सकता है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी पर भी एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो गया है, जो अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है.
दोनों सिस्टम के एक साथ सक्रिय होने के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने तटीय इलाकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
मलक्का स्ट्रेट में बना तूफान ‘सेन्यार’
IMD के अनुसार मलक्का स्ट्रेट पर बना कम दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान ‘सेन्यार’ में बदल चुका है. यह भारतीय समय के अनुसार शाम 5:30 बजे तक इंडोनेशिया के तट को पार करेगा. मलक्का स्ट्रेट अंडमान सागर के बेहद निकट है, जिससे इसका प्रभाव आसपास के क्षेत्रों पर भी दिख सकता है.
मौसम विभाग का कहना है कि तूफान का असर अगले 24 घंटों तक बना रहेगा और इसकी दिशा बदलकर यह दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है. इस दौरान तटीय क्षेत्रों में 70–90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है.
अंडमान-निकोबार में भी असर
-
26 नवंबर: निकोबार द्वीपसमूह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना
-
27 नवंबर: हल्की बारिश
-
28 नवंबर: मौसम में धीरे-धीरे सुधार
बंगाल की खाड़ी में तेज हुआ दूसरा सिस्टम
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र ने भी दक्षिण भारत में मौसम को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. इससे कावेरी डेल्टा, तमिलनाडु के दक्षिणी और तटीय जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई.
IMD के अनुसार:-
-
यह सिस्टम अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा.
-
तूफान बनने के बाद तमिलनाडु और केरल के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है.
-
मंगलवार को भारी बारिश को देखते हुए तमिलनाडु में स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए थे.
दक्षिण भारत में अलर्ट
दोनों सिस्टम के प्रभाव को देखते हुए IMD ने इन राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है:
-
तमिलनाडु
-
पुदुच्चेरी
-
आंध्र प्रदेश
-
केरल
-
तटीय और निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने और समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.


