score Card

भाजपा समर्थित उम्मीदवार को चुने, 10 लाख रुपये पाएं...केंद्रीय मंत्री ने जनता से की अपील, BRS और कांग्रेस पर लगाए आरोप

केंद्रीय मंत्री और करीमनगर सांसद बंदी संजय कुमार ने ग्राम पंचायत चुनावों में अपने क्षेत्र के गांवों से भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से चुनने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे गांवों को तत्काल 10 लाख रुपये की निधि दी जाएगी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

तेलंगाना : केंद्रीय मंत्री और करीमनगर से सांसद बंदी संजय कुमार ने अपने संसदीय क्षेत्र के गांवों में आगामी ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर मतदाताओं से भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से चुनने वाले गांवों को विकास के लिए तत्काल 10 लाख रुपये की निधि दी जाएगी. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब दिसंबर में तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनाव होने हैं, और मंत्री ने मतदाताओं को बीआरएस और कांग्रेस जैसी पार्टियों के पुराने वादों के कारण धोखे में न आने की चेतावनी भी दी.

विकास योजना के तहत निधि का भरोसा

आपको बता दें कि संजय कुमार ने स्पष्ट किया कि सांसद होने के नाते उनके पास सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड्स) के तहत निधि उपलब्ध है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि यदि करीमनगर क्षेत्र का कोई गांव भाजपा समर्थित सरपंच को सर्वसम्मति से चुनता है, तो उस गांव के विकास कार्यों के लिए निधि सीधे प्रदान की जाएगी. मंत्री ने जोर देकर कहा कि यह राशि बिना किसी देरी या बहाने के उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र का तत्काल विकास सुनिश्चित हो सके.

BRS और कांग्रेस पर लगाए आरोप
दरअसल, केंद्रीय मंत्री ने बीआरएस और कांग्रेस पर भी आरोप लगाए. उनका कहना था कि इन पार्टियों की पूर्व सरकारों ने पंचायतों में सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों को धन देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा कभी पूरा नहीं हुआ. संजय कुमार ने मतदाताओं से अपील की कि वे इस बार इस तरह की राजनीतिक चालों में न आएं और केवल भाजपा के उम्मीदवारों को ही समर्थन दें, ताकि विकास की निधि सुनिश्चित हो सके.

चेतावनी और चुनाव की रूपरेखा
संजय कुमार ने यह भी चेतावनी दी कि यदि गलती से विपक्षी उम्मीदवार जीत जाते हैं, तो नई निधि नहीं दी जाएगी और केंद्रीय निधि का वितरण भी प्रभावित हो सकता है. उन्होंने मतदाताओं को इस बात का ध्यान रखने को कहा कि केवल भाजपा ही विकास के लिए धन उपलब्ध करा सकती है.

तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने राज्य में ग्राम पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. राज्य में यह चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे 11, 14 और 17 दिसंबर को. इस चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं और सभी दल ग्रामीण मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश में हैं.

calender
26 November 2025, 02:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag