score Card

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए मणिपुर पहुंचे सांसद दानिश अली, हाल ही में BSP ने किया था निलंबित

Kunwar Danish Ali: हाल ही में पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने और पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बयान देने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायवती ने लोकसभा सांसद दानिश अली को पार्टी से निलंबित कर दिया था. जिसके बाद से ही कांग्रेस और निलंबित सांसद के बीच काफी नजदीकियां बढ़ रही है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

BSP Suspended Danish Ali Join Bharat Jodo Nyay Yatra: हाल ही में पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने और पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बयान देने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायवती ने लोकसभा सांसद दानिश अली को पार्टी से निलंबित कर दिया था. जिसके बाद से ही कांग्रेस और निलंबित सांसद के बीच काफी नजदीकियां बढ़ रही है. इस बीच राहुल गांधी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्य से शुरू होने जा रही कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्र' में शामिल होने के लिए बीएसपी के निलंबित सांसद कुंवर दानिश अली रविवार, (14 जनवरी) को मणिपुर पहुंचे.   

इससे पहले लोकसभा सासंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक साथ कई पोस्ट साझा किया. एक पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी के साथ उस वक्त की दो तस्वीरें साझा की हैं, जब संसद की कार्यवाही के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राहुल ने उनसे मुलाकात की थी.

'ये फैसला लेते हुए मेरे सामने दो रास्ते थे'

सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किए गए एक पोस्ट में उन्होने लिखा, "आज मैंने श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का फ़ैसला किया है. ये फ़ैसला मेरे लिये एक बहुत ही अहम फ़ैसला है और इसे मैंने बहुत सोच समझ कर लिया है. ये फ़ैसला लेते समय मेरे सामने दो रास्ते थे. एक, की मैं स्टेटस को को चलने दूँ, जो स्थिथियाँ देश में हैं उन्हें वैसे ही स्वीकार लूँ. जो अन्याय देश के दलित, शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक व अन्य गरीब वर्ग के साथ हो रहा है उसके ख़िलाफ़ कोई आवाज़ ना उठाऊँ, और दूसरा रास्ता ये था की मैं समाज में बढ़ते अन्याय के ख़िलाफ़ संसद में आवाज़ उठाने के साथ-साथ सड़क पर भी संघर्ष छेड़ूं व आंदोलन करूं.

मेरे ज़मीर ने कहा कि मुझे दूसरा रास्ता लेना चाहिए. ये फ़ैसला लेने का एक बड़ा कारण यह भी है कि मैं ख़ुद इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था का भुगतभोगी हूं. संसद के अंदर मुझ पर जो आक्रमण हुआ वो सब ने देखा. सत्ताधारी दल ने मुझ पर आक्रमण करने वाले के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं की, बल्कि उसे पुरस्कृत किया. यही हाल पूरे देश का है. भय और आतंक का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है. 

'आज मैं राहुल गांधी के साथ खड़ा हूं' 

लोकसभा सांसद ने आगे कहा कि जब मुझ पर संसद में आक्रमण हुआ, तब मुझे और मेरे परिवार को हौसला देने वाले राहुल गांधी जी देश के पहले नेता थे. वो उस घड़ी में मेरे साथ खड़े रहे. माननीय राहुल गांधी जी की ये यात्रा कमज़ोर को न्याय दिलाने की और भारतवासियों को जोड़ने की यात्रा है. ये यात्रा देश की विभाजनकारी ताक़तों के ख़िलाफ़ संघर्ष है. राहुल जी ने पूरे देश को जोड़ने के लिए और हर वर्ग को न्याय दिलाने के लिए यह यात्रा शुरू की है. इस लिये मैं आज राहुल जी के साथ खड़ा हूँ.  

अपने ट्वीट के आखिरी में उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इस यात्रा का जो उद्देश्य है, उसकी पूर्ति करना हम सभी लोगों का, जो की राजनीति और समाज सेवा के काम से जुड़े हुए हैं, असली उद्देश्य है. मैं इस यात्रा की सफलता की कामना करता हू.

calender
14 January 2024, 05:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag