दिल्ली AIIMS को मिली बड़ी पहचान, दुनिया के टॉप 100 अस्पतालों में शामिल
दिल्ली के एम्स अस्पताल को बड़ी उपलब्धि मिली है. न्यूजवीक और जर्मनी की संस्था स्टेटिस्टा ने एम्स को दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में शामिल किया है. एम्स को 97वीं रैंक मिली है. इस लिस्ट में भारत के दो और अस्पताल मेदांता और पीजीआईएमईआर भी शामिल हैं.

दिल्ली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अब दुनिया के सबसे बेहतरीन अस्पतालों में गिना जा रहा है. अमेरिका की प्रसिद्ध मैगजीन न्यूजवीक और जर्मनी की संस्था स्टेटिस्टा ने साल 2024 के लिए जो रैंकिंग जारी की है, उसमें AIIMS दिल्ली को 97वां स्थान मिला है. यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
AIIMS को यह रैंकिंग उसकी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा, उन्नत मेडिकल रिसर्च, और सस्ती इलाज की सुविधा के लिए दी गई है. इस लिस्ट में 30 देशों के 2,400 से ज्यादा अस्पतालों का मूल्यांकन किया गया था.
भारत के और कौन-कौन से अस्पताल शामिल हुए?
AIIMS के अलावा भारत के दो और अस्पतालों को भी इस लिस्ट में जगह मिली है:
- मेदांता अस्पताल, गुड़गांव – इसे 146वां स्थान मिला है. यह दिल, कैंसर और अंग प्रत्यारोपण (ऑर्गन ट्रांसप्लांट) जैसी बीमारियों के इलाज के लिए जाना जाता है.
- PGIMER, चंडीगढ़ – इसे 228वां स्थान मिला है. यह 1962 में स्थापित हुआ था और मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च के लिए मशहूर है.
क्या है AIIMS की खासियत?
- AIIMS दिल्ली भारत का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज है. इसकी स्थापना 1956 में हुई थी.
- हर दिन यहां 12 से 15 हजार मरीज OPD में इलाज के लिए आते हैं.
- मरीज यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.
- यहां कई गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है.
भारत की हेल्थकेयर में बढ़ती पहचान
दुनिया की इस लिस्ट में भारत के अस्पतालों का नाम आना यह दिखाता है कि देश की हेल्थकेयर सिस्टम अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बना रही है. AIIMS, मेदांता और PGIMER जैसे अस्पताल वर्ल्ड क्लास मेडिकल केयर दे रहे हैं और भारत को गर्व महसूस करा रहे हैं.