Weather Update: कहीं आंधी बारिश तो कहीं लू का प्रकोप, जानें दिल्ली-NCR समेत कैसा रहेगा उत्तरभारत का मौसम

देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है, कहीं भीषण लू तो कहीं आंधी और बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: देशभर में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. एक ओर उत्तर-पश्चिम भारत भीषण गर्मी की चपेट में है, तो दूसरी ओर पहाड़ी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने आज 18 अप्रैल के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए विभिन्न राज्यों में अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-एनसीआर से लेकर राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में लू का कहर बरकरार है, वहीं उत्तराखंड, हिमाचल और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में भी कहीं-कहीं आंधी-बारिश के आसार हैं. आइए जानें, आज देश के विभिन्न हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

दिल्ली-एनसीआर में लू का असर जारी

राजधानी दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा, लेकिन गर्म हवाओं की वजह से लोगों को लू से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 39-41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हवा में नमी की कमी से गर्मी और ज्यादा तीव्र महसूस होगी. नागरिकों को दोपहर के समय धूप में निकलने से बचने की सलाह दी गई है.

राजस्थान के पश्चिमी जिलों में भीषण लू

राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर जैसे जिलों में आज लू के साथ भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. ये सामान्य से 3-8 डिग्री अधिक है. पूर्वी राजस्थान में भी लू की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि, 19 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और आंधी से तापमान में कमी आने की संभावना है.

हरियाणा और पंजाब में गर्म हवाओं का असर बरकरार

हरियाणा और पंजाब के हिसार, रोहतक और अमृतसर जैसे शहरों में आज भी लू का असर बना रहेगा. मेक्सिमम टेंप्रेचर 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों से धूप से बचाव और पर्याप्त जल सेवन की सलाह दी है.

उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश, ओलावृष्टि और गरज के साथ तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. मैदानी इलाकों में तापमान 35-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों जैसे शिमला, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में 18 और 19 अप्रैल को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. गरज के साथ तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलेंगी, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.

लू की चपेट में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

पश्चिमी मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में लू चलेगी और अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है. छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस रहेगा.कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है.

बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश

बिहार में आज कई क्षेत्रों में तेज बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. हवा की गति 50-60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. पटना, गया और भागलपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 35-38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

calender
18 April 2025, 08:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag