MI vs SRH: वानखेड़े में मुंबई के आगे हैदराबाद के शेर ढेर, 4 विकेट से दी मात
आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर सीजन की तीसरी जीत अपने नाम की और प्लेऑफ की दौड़ में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. आइए जानते हैं इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई और हैदराबाद के बीच कैसी रही टक्कर.

आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम के गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया. उन्होंने हैदराबाद को 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन पर रोक दिया.
मिडल ओवर्स में हैदराबाद की टीम बिखरी
हैदराबाद की शुरुआत तेज़ रही, लेकिन मिडल ओवर्स में टीम बिखर गई. अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 40 और हेनरिक क्लासेन ने 37 रन बनाए. ट्रेविस हेड 28 रन ही बना सके. अंतिम ओवरों में अनिकेत और कप्तान पैट कमिंस ने तेजी से रन जोड़ते हुए स्कोर को 160 के पार पहुंचाया. मुंबई के लिए विल जैक्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए, जबकि बुमराह, बोल्ट और पांड्या को एक-एक सफलता मिली.
163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, लेकिन मिडल ऑर्डर ने टीम को संभाला. विल जैक्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. रियान रिकल्टन ने 31 रन की पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 26-26 रन जोड़कर टीम को मजबूती दी. अंत में तिलक वर्मा ने 17 गेंदों में 21 रन बनाकर टीम को 18.1 ओवर में जीत दिलाई.
मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रहीं. अब टीम 7वें स्थान पर बनी हुई है. वहीं हैदराबाद 9वें स्थान पर फिसल गई है. आईपीएल इतिहास की बात करें तो अब तक मुंबई और हैदराबाद के बीच 24 मैच हो चुके हैं, जिसमें 14 बार मुंबई और 10 बार हैदराबाद ने जीत दर्ज की है. खास बात यह है कि मुंबई के वानखेड़े में खेले गए 9 मुकाबलों में 7 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है.


