Florida State University: 20 साल का फीनिक्स बना हैवान, मां की पिस्तौल से 2 की हत्या, 5 घायल
फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने 20 वर्षीय फीनिक्स इकनेर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इकनेर ने अपनी मां की बंदूक से गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हुए. घटना के बाद कैंपस को लॉकडाउन किया गया.

गुरुवार दोपहर फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (FSU) के कैंपस में फायरिंग हुई, जिससे पूरे कैंपस में डर और अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है.
फायरिंग दोपहर के वक्त यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन बिल्डिंग में हुई. जैसे ही गोलियों की आवाज आई, कैंपस में मौजूद छात्र और स्टाफ घबरा गए. तुरंत यूनिवर्सिटी को लॉकडाउन कर दिया गया और सभी लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी की सभी क्लासेस और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
कितने लोग घायल हुए?
इस फायरिंग में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
संदिग्ध कौन है?
पुलिस ने फायरिंग के मामले में फीनिक्स इकनेर नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी उम्र 20 साल है और वह फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी का ही छात्र है. खास बात ये है कि फीनिक्स लियोन काउंटी के एक शेरिफ का बेटा है और पुलिस विभाग की युवा सलाहकार टीम का भी हिस्सा रहा है.
हथियार कहां से आया?
पुलिस ने बताया कि फीनिक्स ने अपनी मां की पिस्तौल का इस्तेमाल किया था. वह ये हथियार घर से लेकर आया था. घटनास्थल पर एक बंदूक भी मिली है, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि उसने हमले में उसका इस्तेमाल किया या नहीं. कुछ चश्मदीदों का कहना है कि शुरुआत में उसने एक राइफल जैसे हथियार का इस्तेमाल किया और फिर बाद में पिस्तौल निकाली.
यूनिवर्सिटी में पहले भी हो चुकी हैं फायरिंग
- साल 2007 में वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी में बड़ी फायरिंग हुई थी, जिसमें 32 लोगों की जान गई थी.
- 2023 में मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी और नेवादा यूनिवर्सिटी (लास वेगास) में भी फायरिंग की घटनाएं हुई थीं.
- पुलिस अब जांच कर रही है कि फीनिक्स ने ऐसा क्यों किया और उसके पीछे क्या वजह थी.


