Delhi Election: मतदान से पहले बॉर्डर सील, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 1284 पोलिंग बूथों की सुरक्षा संभालेंगे 45 हजार से अधिक जवान

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त देवेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान और मतगणना दोनों के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. खासकर ईवीएम की सुरक्षा के लिए कड़ी तैयारी की गई है. मतदान केंद्र से मतगणना केंद्र तक ईवीएम की वीडियोग्राफी की जाएगी.

Delhi assembly Election 2025: दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव के लिए कल होने वाले मतदान को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. चुनावी प्रक्रिया के दौरान 1284 पोलिंग स्टेशन और 10 ईवीएम स्टोरेज सेंटर की निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके लिए 30,000 से अधिक पुलिसकर्मी और 9,000 होमगार्ड्स तैनात किए जाएंगे. मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और यदि कोई व्यक्ति मोबाइल के साथ पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त देवेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान और मतगणना दोनों के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. खासकर ईवीएम की सुरक्षा के लिए कड़ी तैयारी की गई है. मतदान केंद्र से मतगणना केंद्र तक ईवीएम की वीडियोग्राफी की जाएगी. स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा कई स्तरों पर की जाएगी और वहां हमेशा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी.

गृह मंत्रालय की 220 कंपनियां

दिल्ली में कुल 1284 पोलिंग स्टेशन और 10 ईवीएम स्टोरेज सेंटर बनाए गए हैं. इन स्थानों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 30,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा, गृह मंत्रालय से 220 कंपनियां दिल्ली पुलिस को दी गई हैं, जिनकी तैनाती ईवीएम स्टोरेज सेंटर से लेकर मतगणना केंद्र तक की जाएगी. साथ ही 9,000 होमगार्ड्स के जवान भी तैनात होंगे. मतदान के दिन, 25,000 से अधिक पुलिसकर्मी और करीब 9,000 होमगार्ड सुरक्षा के इंतजाम में लगे रहेंगे. पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि ईवीएम को सुरक्षित रूप से स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाया जाएगा.

दिल्ली पुलिस का एक्शन

दिल्ली पुलिस ने पहले से ही 50,000 लीटर से अधिक शराब जब्त की है और कई संदिग्धों को सुरक्षा कारणों से गिरफ्तार भी किया है, ताकि चुनाव के दिन कोई गड़बड़ी न हो. इसके अलावा, यदि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलती है, तो त्वरित प्रतिक्रिया के लिए एक रिस्पांस टीम भी तैयार रखी जाएगी.

इन व्यापक सुरक्षा इंतजामों से दिल्ली पुलिस ने चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए अपनी पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

calender
04 February 2025, 11:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो