दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग कल, 81 प्रत्याशियों पर हत्या-बलात्कार जैसे गंभीर मामले, 5 की संपत्ति 100 करोड़ से अधिक 

भाजपा ने 68 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं, जबकि दो सीटें अपने सहयोगी दलों को दी हैं. इसमें जनता दल-यूनाइटेड (JDU) बुराड़ी और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (LJP-R) देवली सीट से अपने उम्मीदवार उतार रही है. 

Delhi Assembly Voting: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा. लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन का हिस्सा रही पांच पार्टियां इस चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. इनमें आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर आमने-सामने हैं. 

वहीं, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने 6 सीटों पर, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्कसिस्ट (CPI-M) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ India-मार्कसिस्ट-लेनिनिस्ट (CPI-ML) ने 2-2 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 

बीजेपी के 68 प्रत्याशी

भाजपा ने 68 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं, जबकि दो सीटें अपने सहयोगी दलों को दी हैं. इसमें जनता दल-यूनाइटेड (JDU) बुराड़ी और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (LJP-R) देवली सीट से अपने उम्मीदवार उतार रही है. 

ये पार्टियां भी लड़ रही दिल्ली चुनाव

महाराष्ट्र में भाजपा के सहयोगी दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 30 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी सीटों पर भाजपा को समर्थन दिया है.

बीएसपी 70 सीटों पर लड़ रही चुनाव

इसके अतिरिक्त, बहुजन समाज पार्टी (BSP) 70 सीटों पर और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 12 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित होंगे.

प्रत्याशियों का आपराधिक रिकॉर्ड

चुनाव आयोग के अनुसार, विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 699 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इन सभी उम्मीदवारों के हलफनामों की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 19% यानी 132 उम्मीदवारों का आपराधिक रिकॉर्ड है. इनमें से 81 पर हत्या, किडनैपिंग, बलात्कार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. साथ ही, 13 उम्मीदवार महिलाओं के खिलाफ अपराधों में आरोपी हैं.

100 करोड़ से अधिक संपत्ति वाले उम्मीदवार

ADR के अनुसार, 5 उम्मीदवारों के पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. 28% यानी 196 उम्मीदवारों की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है, जबकि 106 (15%) उम्मीदवारों की उम्र 61 से 80 वर्ष के बीच है. तीन उम्मीदवारों की उम्र 80 वर्ष से अधिक है. 

महिला उम्मीदवारों की संख्या

सभी 699 उम्मीदवारों में से 96 महिलाएं हैं, जो कुल संख्या का लगभग 14% हैं. उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो 46% ने अपनी शिक्षा 5वीं से 12वीं के बीच बताई है, 18 उम्मीदवारों ने खुद को डिप्लोमा धारक, 6 ने साक्षर और 29 ने असाक्षर बताया है.

calender
04 February 2025, 11:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो