Delhi Bomb Call: 15 अगस्त के ठीक दो दिन पहले दिल्ली के दो स्थानों पर बम होने का आया कॉल

Delhi Bomb Call: हमारे देश को आजाद हुए 76 वर्ष पूरे हो चुके है और हम सभी इस बार 77वां जश्न मनाने जा रहा है, आजादी के जश्न से पहले एक बड़ी साजिश की खबर सामने आई है जो दिल्ली के जगहों की है...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Delhi Bomb Call: हमारे देश को आजाद हुए 76 वर्ष पूरे हो चुके है और हम सभी इस बार 77वां जश्न मनाने जा रहा है, आजादी के जश्न से पहले एक बड़ी साजिश की खबर सामने आई है जो दिल्ली के जगहों की है. 15 अगस्त के ठीक दो दिन पहले यानी रविवार को दिल्ली के दो स्थानों पर बम होने की खबर की कॉल सामने आई है.

दिल्ली के कश्मीरी गेट पर बम होने की कॉल पुलिस को मिली है और श्रम शक्ति भवन के पास संदिग्ध बैग मिलने की कॉल आई है, हालांकि फोन करने वाला अब दोबारा फोन नहीं उठा रहा है पुलिस मौके पर मौजूद है.

अजय कुमार ACP ने बताया कि, नई दिल्ली इलाके में स्थित श्रम शक्ति भवन के पास आज एक लावारिस बैग मिला. एहतियात के तौर पर चेकिंग कराई गई। मिले बैग में उपकरण हैं जो इलेक्ट्रीशियन द्वारा उपयोग किए जाते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag