score Card

Delhi Election Result: इस सीट से जीतने वाली पार्टी बनाती है दिल्ली में सरकार! जानिए क्या है इतिहास

दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा सीट हमेशा से चुनावी पंडितों और राजनीतिक विश्लेषकों के लिए खास रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि अब तक के इतिहास में जो भी पार्टी इस सीट से जीतती है, वही आमतौर पर दिल्ली में सरकार बनाती है. यही कारण है कि इस बार भी तिमारपुर सीट के नतीजे पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा सीट हमेशा से चर्चा में रही है, और इसकी खास वजह है इसका ऐतिहासिक ट्रेंड. अब तक हुए ज्यादातर चुनावों में इस सीट से जो भी पार्टी जीतती है, वही दिल्ली की सत्ता पर काबिज होती है. ऐसे में 2025 के चुनाव नतीजे न केवल इस सीट के लिए बल्कि पूरे राज्य की राजनीति के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं.  

आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस बार आम आदमी पार्टी नेसुरिंदर पाल सिंह बिट्टू, भाजपा नेसूर्या प्रकाश खत्री, और कांग्रेस नेलोकेंद्र चौधरी को मैदान में उतारा है. 2020 में यहां सेआप केदिलीप पांडे ने जीत दर्ज की थी. क्या इस बार भी वही इतिहास दोहराया जाएगा, या इस ट्रेंड को कोई तोड़ने में कामयाब होगा?

तिमारपुर सीट का दिलचस्प इतिहास  

तिमारपुर विधानसभा सीट (Timarpur Vidhan Sabha Seat) का इतिहास काफी रोचक रहा है. यह सीट दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से एक महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. खास बात यह है कि इस सीट पर जिसने भी जीत दर्ज की, आमतौर पर उसी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाई. पिछले तीन चुनावों से आम आदमी पार्टी यहां लगातार जीत रही है. इससे पहले, कांग्रेस ने 1998, 2003 और 2008 में इस सीट पर कब्जा जमाया था, जबकि 1993 में भाजपा केराजेंद्र गुप्ता यहां से विधायक चुने गए थे.  

1993 के बाद भाजपा को नहीं मिली जीत  

तिमारपुर विधानसभा सीट दिल्ली की विधानसभा संख्या03 है और यहउत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. 1993 के चुनाव में भाजपा ने यह सीट जीती थी, लेकिन उसके बाद से पार्टी को यहां लगातार हार का सामना करना पड़ा.  

अब तक का तिमारपुर विधानसभा सीट का ट्रैक रिकॉर्ड:  

वर्ष   विजेता प्रत्याशी पार्टी
1993  राजेंद्र गुप्ता भाजपा
1998   जगदीश आनंद कांग्रेस
2003  सुरिंदर पाल सिंह कांग्रेस
2008  सुरिंदर पाल सिंह (बिट्टू) कांग्रेस
2013 हरीश खन्ना   AAP
2015 पंकज पुष्कर AAP
2020 दिलीप पांडे   AAP

तिमारपुर सीट का ऐतिहासिक ट्रेंड बताता है कि यह सीट दिल्ली की सत्ता की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाती है. अगर इस बार भी वही ट्रेंड जारी रहता है, तो इस सीट का विजेता अगले मुख्यमंत्री की पार्टी का संकेत दे सकता है. क्या आम आदमी पार्टी इस ट्रेंड को बरकरार रखेगी? क्या भाजपा तीन दशक बाद इस सीट पर वापसी कर पाएगी? या फिर कांग्रेस अपने पुराने गढ़ को फिर से हासिल करेगी? चुनाव के नतीजे इस बार भी बेहद दिलचस्प होंगे.  

calender
08 February 2025, 08:41 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag