score Card

Delhi Weather Update: दिल्ली में मानसून मेहरबान, जानिए वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और लगातार हो रही बारिश व बादलों की आवाजाही ने मौसम को सुहाना बना दिया है. बीते कुछ दिनों से मिल रही राहत ने गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को सुकून दिया है. IMD के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में मानसून अब रफ्तार पकड़ चुका है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और बादलों की मौजूदगी ने मौसम को सुहाना बना दिया है. गुरुवार, 10 जुलाई को राजधानी में मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद शुक्रवार सुबह दिल्लीवासियों की नींद एक बार फिर बादलों से ढके आसमान के साथ खुली. 

पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में खासा गिरावट देखी गई है और फिलहाल पारा 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में बारिश और बादलों का यह सिलसिला जारी रह सकता है.

11 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. नमी का स्तर भी काफी ऊंचा, लगभग 95 प्रतिशत के आसपास बना रह सकता है.

हालांकि शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें क्योंकि चेतावनियां वास्तविक समय की परिस्थितियों के आधार पर जारी की जाती हैं.

वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में शनिवार और रविवार को भी मौसम सुहावना बना रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है, जो मानसूनी स्थिति को और मजबूत बनाएगी. उत्तर हरियाणा और आस-पास के क्षेत्रों में सक्रिय ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवात दिल्ली के मौसम को प्रभावित कर रहा है, जिससे बादल बनने और बारिश की गतिविधियां तेज हो रही हैं. आगामी दिनों में दिन का तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है जबकि आर्द्रता का स्तर 80 से 90 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है.

नागरिकों के लिए सलाह

भले ही मौसम सुहावना हो, लेकिन गरज और बिजली के साथ बारिश के दौरान सतर्कता बरतना आवश्यक है. नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे बिजली चमकने के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े न हों, अत्यधिक बारिश में घर के भीतर रहें, और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति से सतर्क रहें.

calender
11 July 2025, 08:13 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag