score Card

कनाडा पर ट्रंप का टैरिफ वार! लगाया 35% आयात शुल्क, अब बाकी देशों की बारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आने वाले सभी उत्पादों पर 35% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ये 1 अगस्त 2025 से लागू होगा. ट्रंप ने इसे कनाडा की व्यापारिक नीतियों और फेंटानिल संकट को लेकर उठाया गया कदम बताया है. इसके अलावा, उन्होंने अन्य देशों पर भी 15% से 20% तक के टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कनाडा से होने वाले आयात पर 35% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ये 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा. इस कदम को ट्रंप ने कनाडा की प्रतिशोधात्मक नीति और निरंतर व्यापारिक बाधाओ के जवाब के तौर पर बताया है. इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका बाकी व्यापारिक साझेदार देशों पर भी 15% से 20% तक का व्यापक टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है.

यह घोषणा ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर साझा किए गए एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से की. उन्होंने इसमें कनाडा पर फेंटानिल जैसे घातक ड्रग्स को अमेरिका में घुसने से रोकने में नाकाम रहने और अनुचित व्यापारिक नीतियों का आरोप लगाया है.

कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने का एलान

राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अमेरिका, कनाडा के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते को जारी रखेगा, लेकिन अब यह संबंध बदले हुए नियमों पर आधारित होगा. ट्रंप ने लिखा, "1 अगस्त 2025 से अमेरिका में आने वाले कनाडाई उत्पादों पर 35% टैरिफ लगाया जाएगा, जो सेक्टोरल टैरिफ से अलग होगा." उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर कोई देश इस टैरिफ से बचने के लिए ट्रांसशिपमेंट का सहारा लेता है, तो उस स्थिति में भी उच्च टैरिफ लागू किया जाएगा.

फेंटानिल और व्यापार घाटा बना बड़ा कारण

अपने पत्र में ट्रंप ने फेंटानिल संकट को टैरिफ लगाने की एक मुख्य वजह बताया. ट्रंप ने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, अमेरिका ने कनाडा पर टैरिफ इसलिए लगाए हैं क्योंकि हमारे देश में फेंटानिल का संकट है, जो आंशिक रूप से कनाडा की विफलता के कारण है."

ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि कनाडा अमेरिका के डेयरी उत्पादों पर अत्यधिक शुल्क लगाता है और अमेरिकी डेयरी उत्पादों को कनाडा में प्रवेश तक नहीं मिलता. उन्होंने कहा,  "कनाडा हमारे डेयरी किसानों पर असाधारण टैरिफ लगाता है  400% तक और वह भी तब जब हमारे किसानों को कनाडा में अपने उत्पाद बेचने का मौका ही नहीं मिलता."

कनाडा के जवाब पर दी चेतावनी

ट्रंप ने अपने पत्र में कनाडा को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि ओटावा अमेरिका की इस टैरिफ नीति के जवाब में कोई शुल्क बढ़ाता है, तो वह वृद्धि अमेरिकी टैरिफ में जोड़ दी जाएगी. ट्रंप ने लिखा, "अगर आपने टैरिफ बढ़ाया, तो जो भी दर आप बढ़ाएंगे, वह 35% में जोड़ दी जाएगी."

कनाडाई कंपनियों को अमेरिका आने का न्योता

राष्ट्रपति ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि जो कनाडाई कंपनियां अमेरिका में अपना संचालन स्थानांतरित करना चाहेंगी, उन्हें शीघ्र अनुमोदन के साथ मदद दी जाएगी. ट्रंप ने वादा किया, "हम उनके अनुमोदनों को तेज़ी से, पेशेवर तरीके से और नियमित रूप से पूरा करेंगे यानी कुछ हफ्तों में."

अन्य देशों पर भी टैरिफ की तैयारी

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अब बाकी देशों पर भी 15% से 20% तक के समान टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ और कनाडा को संबंधित टैरिफ पत्र शुक्रवार तक भेजे जा सकते हैं. एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "हर किसी को पत्र भेजना जरूरी नहीं है. आप जानते हैं कि हम सिर्फ अपने टैरिफ तय कर रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "हम बाकी देशों पर भी टैरिफ लगाएंगे चाहे वो 15% हो या 20%, हम इसका फैसला अब कर रहे हैं."

calender
11 July 2025, 07:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag