score Card

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन हवा का स्तर सबसे खराब, इन इलाकों में सबसे ज्यादा रहा AQI

दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार तीसरे दिन ‘बहुत खराब’ स्तर पर रहा, औसत AQI 309 दर्ज किया गया. अलीपुर, जहांगीरपुरी और वजीरपुर सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहे. दिवाली के बाद कम हवा और तापमान गिरने से प्रदूषण बढ़ा. एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी स्थिति गंभीर रही.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर गंभीर वायु प्रदूषण की चपेट में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में घनी धुंध की परत छाई रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार तीसरे दिन ‘बहुत खराब’ (Very Poor) श्रेणी में दर्ज किया गया. मंगलवार को राजधानी का औसत AQI 309 रहा, जो गंभीर पर्यावरणीय चिंता का संकेत है.

सबसे प्रदूषित इलाके

सीपीसीबी के ‘समीर ऐप’ के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गई. अलीपुर (421), जहांगीरपुरी (404), वजीरपुर (404) ये तीनों क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी के सबसे प्रदूषित इलाकों में शामिल रहे.

सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, 0 से 50 तक AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’,  401 से 500 ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

दिल्ली के 39 वायु निगरानी स्टेशनों में से अधिकांश ने वायु गुणवत्ता को ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ स्तर के बीच दर्ज किया. सोमवार को राजधानी का औसत AQI 319 था, जबकि रविवार को यह 377 तक पहुंच गया था.

दिवाली के बाद और बिगड़ी हवा

20 अक्टूबर को दिवाली के उत्सव के बाद से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में निरंतर गिरावट देखी जा रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, कम हवा की गति, घटते तापमान और धूल व धुएं के मिश्रण के कारण प्रदूषक तत्व वातावरण में फैल नहीं पा रहे हैं. वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (AQEWS) ने बताया कि सोमवार शाम से उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं की गति 8 किमी/घंटा से कम हो गई, जिससे प्रदूषण का फैलाव और धीमा हो गया.

एनसीआर के शहरों की स्थिति

सीपीसीबी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद मंगलवार को सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां AQI 375 (‘बहुत खराब’) दर्ज किया गया. नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों का AQI 329 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता थोड़ी बेहतर रही, जहां AQI 218 (‘खराब’) दर्ज किया गया. वहीं, फरीदाबाद में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही, यहां AQI 195 (‘मध्यम’) श्रेणी में दर्ज किया गया.

मौसम का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक है.

शाम 5:30 बजे तक हवा में 58 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई. मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह धुंध छाए रहने की संभावना जताई है. दिन का अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

calender
04 November 2025, 07:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag