score Card

छठ पूजा पर दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार...प्रदूषण से मिलेगी राहत, क्या है यूपी-उत्तराखंड के मौसम का हाल

दिवाली के बाद देशभर में मौसम बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में 27 से 31 अक्टूबर तक हल्की बारिश और तापमान में गिरावट की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी के प्रभाव से ठंड बढ़ने के आसार हैं, जिससे सर्दी की शुरुआत मानी जा रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दिवाली के बाद अब देश में मौसम का रुख धीरे-धीरे बदलने लगा है. आमतौर पर इस समय तक ठंडक महसूस होने लगती है, लेकिन इस साल मौसम का मिजाज कुछ अलग है. अक्टूबर का अंत नजदीक है, फिर भी दिन के समय गर्मी बनी हुई है, जबकि सुबह और रात में हल्की सिहरन महसूस की जा रही है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में लोग अब ठंड के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 27 और 28 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है. यह बारिश तापमान में गिरावट लाने के साथ-साथ ठंड के आगमन का संकेत दे सकती है. वहीं, दिल्ली सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए कृत्रिम बारिश की योजना पर भी काम कर रही है. अगर प्राकृतिक वर्षा होती है, तो वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले तीन दिनों में मौसम का रुख बदलने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 27 और 28 अक्टूबर की शाम या रात में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 29 अक्टूबर को आसमान साफ रहेगा.

इस हल्की बारिश से दिन का तापमान घटेगा और सुबह-शाम की ठंड बढ़ेगी. इससे लोगों को गर्म कपड़े निकालने की तैयारी करनी होगी. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हो रहा है, जो उत्तरी भारत की ओर बढ़ रहा है.

उत्तर प्रदेश में भी बदल रहा मौसम

उत्तर प्रदेश में भी मौसम परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने 27 अक्टूबर से अगले चार दिनों तक राज्य में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

सुबह और देर रात धुंध छाने की संभावना भी जताई गई है, जो ठंड बढ़ने का संकेत है. 28 अक्टूबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका है. यदि यह पूर्वानुमान सही साबित होता है, तो आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट निश्चित है.

उत्तराखंड में ठंड बढ़ने के आसार

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी मौसम में परिवर्तन शुरू हो चुका है. 27 से 29 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश और कोहरे की संभावना है. इस दौरान पहाड़ी सड़कों पर फिसलन और दृश्यता में कमी के चलते सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

IMD के अनुसार, राज्य का मौसम ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रभावित हो रहा है. इस वजह से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड की तीव्रता और अधिक बढ़ सकती है.

बिहार में भी दिखेगा असर

छठ पूजा के बाद बिहार का मौसम भी बदलने के संकेत दे रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 से 31 अक्टूबर के बीच राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

भागलपुर, गया, पटना और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में तेज हवा और बारिश की संभावना है. हालांकि, छठ पूजा के मुख्य दिन बारिश की संभावना नहीं है, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी.

पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र का असर बिहार तक पहुंच रहा है. इसके चलते मौसम में नमी बढ़ेगी और नवंबर की शुरुआत तक ठंड का प्रभाव महसूस होने लगेगा.

calender
27 October 2025, 08:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag