Delhi Weather Update: दिल्ली में बरसी राहत की फुहारें, तपती गर्मी से मिली राहत
Delhi Weather Update: दिल्ली में रविवार सुबह तेज बारिश और आंधी-तूफान ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई. राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज करवाई. मौसम विभाग ने तेज हवाओं और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Delhi Weather Update: दिल्लीवासियों को रविवार सुबह भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली जब राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश और आंधी-तूफान ने दस्तक दी. लगातार चल रही हीटवेव और चिलचिलाती धूप के बाद मौसम में आया यह बदलाव लोगों के लिए सुकून लेकर आया. तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे तपती दिल्ली को ठंडक महसूस हुई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में तड़के बारिश के साथ-साथ तेज रफ्तार हवाएं चलीं, जिनकी गति 50 से 104 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई. IMD ने दिल्ली के लिए गंभीर आंधी और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
#WATCH | Delhi | Heavy rain accompanied by strong winds lashes national capital, bringing respite from heat.
(Visuals from Shastri Bhawan) pic.twitter.com/6Qd7nwMN5H— ANI (@ANI) June 14, 2025
सुबह-सुबह मौसम ने ली करवट
रविवार को सुबह 2:30 बजे से 4:30 बजे के बीच दिल्ली में तेज़ बारिश और तूफानी हवाओं ने राजधानी का मौसम पूरी तरह बदल दिया. कृषिभवन, रफी मार्ग और उद्योग भवन जैसे इलाकों से आई तस्वीरों में साफ दिखा कि भारी बारिश और तेज हवाओं ने राजधानी को अपनी चपेट में ले लिया.
#WATCH | Delhi | Heavy rain accompanied by strong winds lashes national capital, bringing respite from heat.
— ANI (@ANI) June 14, 2025
(Visuals from Connaught Place Outer Ring Road) pic.twitter.com/68oo5AieZR
104 किमी प्रति घंटा तक पहुंची हवा की रफ्तार
IMD के अनुसार, "सफदरजंग में 03:48 से 03:50 बजे तक और फिर 03:58 से 04:00 बजे तक दो बार थंडरस्क्वॉल और ओलावृष्टि दर्ज की गई. पहले स्क्वॉल के दौरान हवा की रफ्तार 82 किमी प्रति घंटा रही, जबकि दूसरे में यह बढ़कर 104 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई."
कहां कितनी हुई बारिश?
-
सफदरजंग: 33.5 मिमी
-
लोदी रोड: 32 मिमी
-
पुसा: 27.5 मिमी
Rainfall reported during 0230-0430 IST due to the Thunderstorm activity:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 14, 2025
Safdarjung 33.5 mm
Lodi Road 32 mm
Pusa 27.5 mm
50-104 kmph winds were reported during the event (0330-0430 hrs IST), highest over Safdurjung 104 kmph; Palam 56 kmph; Pragati Maidan 67 kmph; IGNOU 63 kmph.… pic.twitter.com/iYok1aYZQb
इन इलाकों में चलीं तेज हवाएं
सुबह 3:30 बजे से 4:30 बजे के बीच इन इलाकों में चलीं तेज हवाएं-
-
सफदरजंग: 104 किमी प्रति घंटा
-
प्रगति मैदान: 67 किमी प्रति घंटा
-
इग्नू: 63 किमी प्रति घंटा
-
पालम: 56 किमी प्रति घंटा
मौसम विभाग की चेतावनी
IMD ने राजधानी में गंभीर आंधी और तेज़ हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा है कि "घर के अंदर रहें और जब तक जरूरी न हो, यात्रा से बचें." उड़ते मलबे और कम दृश्यता के कारण सड़क पर खतरे की संभावना है.
India Meteorological Department tweets, "Moderate to intense spell of rainfall with thunderstorms and lightning, squally winds 80-100 kmph is going on over Delhi and NCR Stay indoors and avoid travel unless necessary" pic.twitter.com/huOoOqvyyQ
— ANI (@ANI) June 14, 2025
तेज बारिश और हवाओं की वजह से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे सुबह-सुबह ऑफिस और जरूरी कामों के लिए निकलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई निचले इलाकों में पानी भरने की खबरें भी सामने आई हैं.