score Card

दिल्ली में जलभराव वाले इलाकों में सभी स्कूल रहेंगे बंद: सीएम केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्टीय सयोंजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि बाढ़ से प्रभावित दिल्ली के इलाकों में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है

हाइलाइट

  • दिल्ली में जलभराव वाले इलाकों में सभी स्कूल रहेंगे बंद: सीएम केजरीवाल

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस कारण नदी के आसपास के क्षेत्रों में पानी भर गया है. दिल्ली सरकार इस समय केंद्र की मदद से राहत बचाव कार्य में लगी हुई है और निचे के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ऊपरी इलाकों में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सयोंजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि बाढ़ से प्रभावित दिल्ली के इलाकों में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है.

Image

केजरीवाल ने ट्विट कर आज कहा ‘‘यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. अब पानी 208.46 मीटर पर पहुँच गया है. बढ़ते हुए जल स्तर के कारण, यमुना के आस पास की सड़कों पर आ गया है. आपसे अनुरोध है कि इन रास्तों पर ना जायें।'' उन्होंने कहा, ‘‘जिन आबादी वाले इलाक़ों में पानी भरा है, वहाँ से लोगों को हटा रहे हैं. वहाँ रहने वालों से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग करें. लोगों की जान बचाना सबसे ज़रूरी है. सभी दिल्ली वालों से अपील है कि इस आपातकाल स्थिति में एक दूसरे का हर संभव सहयोग करें.'' 

दिल्ली के 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यमुना में बढ़ते जल स्तर की वजह से वजीराबाद, चन्द्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़ रहे हैं. इस कारण से दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में पानी की परेशानी होगी. जैसे ही यमुना का पानी कम होगा, इन्हें जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश करेंगे.

calender
13 July 2023, 10:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag