यौन शोषण मामले में बृजभूषण को कोर्ट में पेश होना होगा, अदालत ने जारी किया समन

WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला रेसलर के यौन शोषण मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया समन, कोर्ट ने यौन उत्पीड़न मामले में दायर पुलिस की आरोप पत्र पर सज्ञान लिया है, अब बृजभूषण को बतौर आरोपी 18 जुलाई को अदालत में पेश होना होगा.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में राउज एवेन्यू ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया है और समन जारी किया है. बृजभूषण पर 6 महिला पहलवानों ने उत्पीडन के आरोप लगाए थे. बृजभूषण शरण सिंह को अब 18 जुलाई को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है. 

पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह और विनोद तोमर को तलब किया है.

मुझे छूट नहीं चाहिए: बृजभूषण

बृजभूषण शरण सिंह को अदालत मे पेश होने का निर्देश मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, " मैं 18 जुलाई को कोर्ट के सामने पेश होऊंगा. मुझे अदालत में पेश होने से कोई छूट नहीं चाहिए."

 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag