Bus Route: दिल्ली में गणतंत्र दिवस को देखते हुए कई रूटों के सफर में बदलाव, इन मार्गों में नहीं होगा ट्रैफिक

Bus Route: राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को देखते हुए कई रास्तों से बसों के गुजरने पर पाबंदी लगा दी गई है, वहीं आप इन रास्तों का इस्तेमाल करके सफर कर सकते हैं.

Rupa Kumari
Rupa Kumari

हाइलाइट

  • यातायात पुलिस ने अपने निर्देश जारी कर दिए हैं.

Bus Route: देश कल 75 वां गणतंत्र दिवस मनाने वाला है, जिसको लेकर कई नियम लागू किए गए हैं, राजधानी दिल्ली में बसों के सफर में बदलाव किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इंडिया गेट, लाल किला सहित आस,-पास के इलाकों से गुजरने वाले बसों के रूट को बदल दिया गया है. वहीं तिलक मार्ग-बहादुर शाहजफर मार्ग-दिल्ली गेट-नेताजी सुभाष मार्ग, विजय चौक, राजपथ, इंडिया गेट पर बसों से सफर करने की इजाजत पर पाबंदी लगा दी गई है.

इन स्थानों पर कड़ी व्यवस्था

26 जनवरी यानी शुक्रवार को गणतंत्र दिवस को लेकर विजय चौक से शुरू होते हुए कर्तव्य पथ के रास्ते तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, इंडिया गेट, प्रिंसेस प्लेस, दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक परेड की जाएगी. वहीं इसकी शुरुआत 4 बजे के बाद होगी. वहीं परेड के कारण यातायात की सुविधा प्रभावित रहेगी, इसके लिए यातायात पुलिस ने अपने निर्देश जारी कर दिए हैं. इतना ही नहीं आज यानी गुरुवार की सुबह 10 बजे से ही इन रूटों के सफर में पाबंदी लगा दी जाएगी. बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर साल बसों के रूटों में बदलाव किया जाता है.

इन मार्गों का उपयोग करें

वहीं उत्तर-दक्षिण जाने के लिए रिंग रोड, लोधी रोड, राजघाट, रिंग रोड, एम्स चौक, अरविंदो मार्ग, शंकर रोड, धौला कुआं, पार्क, आईपी, आश्रम चौक, सराय काले खां, स्ट्रीट, वंदे मातरम मार्ग के साथ मंदिर मार्ग का आप इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकि पूर्व से पश्चिम में जाने के लिए लोधी रोड, मथुरा रोड, एम्स चौक, अरविंदो मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, मंदिर मार्ग, रिंग रोड, धौला कुआं, पार्क स्ट्रीट, रिंग रोड, बर्फखाना चौक, बुलवर्ड रोड, फैज रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, शंकर रोड, वंदे मातरम मार्ग के रास्तों का आप उपयोग करें.

calender
25 January 2024, 09:21 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो