score Card

सीएम केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को बताया 'हीरो', LNJP अस्पताल में मिलकर लगाया गले

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को LNJP अस्पताल में भर्ती दिल्ली पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की।

हाइलाइट

  • सत्येंद्र जैन से अस्पताल में मिले अरविंद केजरीवाल, LNJP पहुंचकर जाना हाल
  • सीएम केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को बताया 'हीरो', LNJP अस्पताल में मिलकर लगाया गले
  • अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के LNJP अस्पताल में जाकर की सत्येंद्र जैन से की मुलाकात

Delhi News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को LNJP अस्पताल में भर्ती दिल्ली पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल में सत्येंद्र जैन को गले लगाया। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज वो बहादुर आदमी से मिले। उन्होंने जैन को 'हीरो' बताया।

बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ 11 जुलाई तक सत्येंद्र जैन को जमानत देने का निर्देश दिया है।

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन बुधवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने के कारण गिर गए थे। इसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत बिगड़ने पर LNJP ले जाया गया था। बता दें कि दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 6 सप्ताह यानी 42 दिनों के लिए जमानत पर छोड़ा है।

calender
28 May 2023, 02:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag