score Card

Delhi: आप नेता सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, कोर्ट ने रखी ये शर्त

पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को आज सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सत्येंद्र जैन को सर्वोच्च न्यायालय ने मेडिकल आधार पर शर्तों के साथ जमानत दी है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को चिकित्सकीय आधार पर शर्तों के साथ छह हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है। जानकारी के मुताबिक, वह बिना अनुमति के दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते और ना ही मीडिया के सामने कोई बयान दे सकते है। 

बता दें कि सत्येंद्र जैन पिछले एक साल से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। पिछले दिनों वह बाथरूम में गिर गए थे और वे स्वास्थ्य संबंधी बीमरियों से जूझ रहे है। फिलहाल सत्येंद्र जैन आईसीयू में भर्ती है। 

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि आप नेता सत्येंद्र जैन को मेडिकल आधार पर शर्तों के साथ जमानत दी जाएगी। जमानत के साथ ही कोर्ट ने कुछ शर्ते भी रखी है। कोर्ट ने कहा कि  वह बिना अनुमति के दिल्ली से बाहर नहीं जा सकेंगे। साथ ही किसी भी राजनीतिक बयानबाजी से दूर रहेंगे। इसके अलावा आप नेता किसी भी गवाह से नहीं मिल मिल सकते है।

calender
26 May 2023, 12:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag