score Card

दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, फिर भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में AQI, 12 इलाकों में स्थिति हुई ‘गंभीर’

दिल्ली वालों के लिए शनिवार को थोड़ी राहत भरी खबर है. हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी हालात गंभीर हैं. शहर का औसत AQI 359 पर बना हुआ है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. ज्यादातर मॉनिटरिंग स्टेशन तो 'खतरनाक' स्तर पार कर चुके हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स में शनिवार को हल्का सुधार दर्ज किया गया, जिसमें AQI 359 रहा, जो अब भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. शहर के 39 में से 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि 12 स्टेशनों ने 400 का आंकड़ा पार कर ‘गंभीर’ श्रेणी में है.

प्रदूषण के सबसे बड़े हॉटस्पॉट्स- आनंद विहार (422), नरेला (401), अशोक विहार (403), बवाना (419), जहांगीरपुरी (417), रोहिणी (414), विवेक विहार (423) और नेहरू नगर (402)—ने बेहद विषाक्त हवा दर्ज की, जिससे इन इलाकों की स्थिति ‘सीवियर’ रेंज में पहुंच गई.

फसल अवशेष जलाने के मामले

भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 1 सितंबर से 20 नवंबर के बीच पंजाब में करीब 5,000 पराली जलाने के मामले दर्ज हुए, जबकि उत्तर प्रदेश में 4,600 और हरियाणा में 592 मामले सामने आए. इसके विपरीत, गर्मियों में गेहूं कटाई के दौरान पंजाब में 47,000, यूपी में 45,000 और हरियाणा में 9,700 ऐसे मामले रिपोर्ट हुए थे.

शुक्रवार को भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही हवा

शुक्रवार को भी राजधानी की हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई थी, जब सुबह AQI 373 रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, यह स्तर पिछले दिन की तुलना में मामूली सुधार था.

AQI लेवल

CPCB के मानकों के अनुसार:-

  • 0-50: ‘अच्छा’

  • 51-100: ‘संतोषजनक’

  • 101-200: ‘मध्यम’

  • 201-300: ‘खराब’

  • 301-400: ‘बेहद खराब’

  • 401-500: ‘गंभीर’

स्कूलों और खेल प्रतियोगिताओं पर रोक

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और खेल संस्थाओं को नवंबर और दिसंबर में होने वाली सभी शारीरिक खेल प्रतियोगिताओं को बंद करने के निर्देश दिए हैं.

यह निर्णय एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) द्वारा जारी उन निर्देशों के बाद लिया गया है, जिनमें एनसीआर राज्यों और दिल्ली प्रशासन को प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए ऐसे आयोजनों को तत्काल टालने के आदेश दिए गए थे.

Topics

calender
22 November 2025, 08:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag