score Card

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस से पहले हाई अलर्ट, सड़कों पर पुलिस और कमांडो की कड़ी निगरानी

स्वतंत्रता दिवस के लिए राजधानी में जोरदार तैयारियों के साथ दस हजार से अधिक पुलिसकर्मी और 3,000 ट्रैफिक पुलिस तैनात किए गए हैं. हाई-टेक निगरानी के लिए सीसीटीवी, ड्रोन डिटेक्शन, फेस रिकग्निशन और ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगे हैं. पहली बार लाल किले पर 5 पार्किंग स्थल, और वाहनों की जांच के लिए अंडर-व्हीकल सिस्टम भी लगा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बार लाल किला और उसके आसपास के इलाकों में दस हजार से अधिक पुलिसकर्मी और करीब तीन हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. हाई-टेक निगरानी के लिए अंडर-व्हीकल सर्विलांस सिस्टम, फेस रिकग्निशन सिस्टम और ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं. पहली बार लाल किले के लिए पांच अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां वाहनों की बारीकी से जांच होगी. विस्फोटक, हथियार या किसी भी प्रतिबंधित वस्तु की पहचान के लिए वाहनों के नीचे तक की स्कैनिंग की जाएगी. इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम और चेहरे की पहचान तकनीक के जरिए आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों पर लगातार नजर रखी जाएगी, ताकि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag