कोहरे ने थमा दी रेल की रफ्तार: दिल्ली पहुंचने वाली 20 से अधिक ट्रेनें घंटों लेट, चेक करें पूरी लिस्ट
दिल्ली में घना कोहरा अब ट्रेनों का सबसे बड़ा दुश्मन बन चुका है. 20 से ज्यादा ट्रेनें कई-कई घंटे लेट हो रही हैं. दरभंगा-अनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस तो रिकॉर्ड 20+ घंटे की देरी से पहुंची, जिससे मंगलवार वाली ट्रेन अब बुधवार को रवाना होगी.

नई दिल्ली: दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में देरी की समस्या अभी भी जारी है. हालांकि हाल के दिनों में देर से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में कमी आई है, लेकिन बुधवार को भी राजधानी पहुंचने वाली कई ट्रेनें घंटों विलंब के साथ चल रही थीं. इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा.
विशेषज्ञों के अनुसार ट्रैक में तकनीकी और परिचालन संबंधी कारणों के चलते ट्रेनें समय से नहीं चल पा रही हैं. कई ट्रेनें नई समय चार्ट के अनुसार विलंब से रवाना हुईं और आने वाले समय में भी कुछ प्रमुख ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है.
प्रमुख लंबी दूरी की ट्रेनों में देरी
मंगलवार को दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस 20.35 घंटे की देरी के बाद सुबह सवा नौ बजे दिल्ली पहुंची. इसके कारण मंगलवार अपराह्न 3.10 बजे चलने वाली दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस बुधवार सुबह 10 बजे रवाना होगी. इसी तरह कई अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों में भी समय में बदलाव किया गया है.
देरी से दिल्ली रवाना होने वाली प्रमुख ट्रेनें:-
ट्रेन (स्टेशन से जहा जाना है) ट्रेन नाम विलंब
आनंद विहार टर्मिनल - दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस 18.50 घंटे
नई दिल्ली - लोहिया खास सरबत भला एक्सप्रेस सवा तीन घंटे
नई दिल्ली - दरभंगा हमसफर विशेष पौने दो घंटे
नई दिल्ली - राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस एक घंटा
पुरानी दिल्ली - जैसलमेर रुणिचा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे
हजरत निजामुद्दीन - दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस एक घंटा
लोकल और एमईएमयू ट्रेनों में भी देरी
राजधानी में चलने वाली कई लोकल और एमईएमयू ट्रेनें भी समय से नहीं चल रही हैं. सहारनपुर-पुरानी दिल्ली एमईएमयू दो घंटे, बुलंदशहर-तिलक ब्रिज एमईएमयू डेढ़ घंटे, पानीपत-गाजियाबाद ईएमयू, पानीपत-नई दिल्ली महिला विशेष ईएमयू, हाथरस किला-पुरानी दिल्ली एमईएमयू व जाखल-पुरानी दिल्ली पैसेंजर लगभग एक घंटे देरी से चल रही हैं.
इसके अलावा कुरुक्षेत्र-पुरानी दिल्ली ईएमयू पौन घंटे और शामली-पुरानी दिल्ली, मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू सहित कई अन्य ट्रेनें लगभग आधे घंटे की देरी के साथ परिचालन में हैं.
यात्री परेशान, रेलवे से उम्मीद
यात्रियों ने रेलवे से अपील की है कि ट्रेन संचालन में सुधार कर समय की पाबंदी सुनिश्चित की जाए. रेलवे ने बताया कि देरी के पीछे तकनीकी और परिचालन संबंधी कारण हैं और जल्द ही सुधार के उपाय किए जा रहे हैं.


