score Card

GRAP 3 या GRAP 4? राजधानी में खराब होती हवा के बाद केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, लगाई ये पाबंदियां

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है, इसलिए GRAP 3 के तहत कुछ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हवा दिनोंदिन खराब होती जा रही है. कई जगहों पर वायु गुणवत्ता 400 के पार है. बात करें सेंट्रल दिल्ली की तो यहां भी हवा का स्तर बेहद खराब है. इसी बीच केंद्र सरकार ने ग्रैप 3 के तहत ग्रैप 4 जैसी पाबंदियां लगाने का फैसला किया है. आपको बता दें कि शनिवार सुबह दिल्ली में कुल AQI 360 दर्ज किया गया है, जिससे आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होने की आशंका है. 

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, स्थिर हवाओं और शीतकालीन उलटाव के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता अगले छह दिनों तक 'गंभीर' श्रेणी में बनी रहने की आशंका है.

क्या आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं-

राज्य सरकार / जीएनसीटीडी सार्वजनिक, नगर पालिका और निजी कार्यालयों को 50% क्षमता पर काम करने और बाकी कर्मियों घर से काम करने की अनुमति देने पर निर्णय ले सकती है. वहीं, केंद्र सरकार, केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने पर उचित निर्णय ले सकती है.

कई वाहनों पर लगा बैन

इससे पहले GRAP-3 के दौरान दिल्ली-एनसीआर में कई वाहनों पर लगा बैन लगाया गया. इसके तहत बीएस-III और उससे नीचे वाले वाहनों की दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में एंट्री बैन कर दी गई है. इसके साथ ही बीएस-IV वाहनों में भी केवल पेट्रोल वाहनों को ही इस दौरान इन शहरों में एंट्री दी जाएगी. हालांकि बीएस-VI पेट्रोल, डीजल, ईवी और सीएनजी वाहनों को सभी जगह एंट्री मिलेगी.  

दिल्ली सरकार ने आदेश किए जारी

इधर, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी बड़ा कदम उठाया है. राजधानी के सभी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और खेल संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि नवंबर और दिसंबर में होने वाली सभी खेल प्रतियोगिताओं को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए. यह आदेश वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशों के बाद जारी किया गया है. आयोग ने कहा था कि दिल्ली और पूरे एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है, इसलिए किसी भी बड़े खेल आयोजन को तुरंत रोक देना चाहिए, ताकि बच्चों और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर असर न पड़े.

प्रदूषण का कहर जारी

आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में हर साल सर्दियों के साथ प्रदूषण की समस्या भी गंभीर रूप ले लेती है. इस बार भी स्थिति अलग नहीं है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हवा इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है. वायु गुणवत्ता लगातार 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है. ऐसे हालात को देखते हुए अब सरकार ने GRAP-3 लागू करते हुए कुछ निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है, ताकि प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम किया जा सके.

Topics

calender
22 November 2025, 12:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag