Delhi Schools Winter Vacation: दिल्ली में नर्सरी से 5वीं तक के स्कूलों की बढ़ाई गईं छुट्टियां, सर्दी को देखते हुए लिया गया फैसला

Delhi Schools Winter Vacation: दिल्ली में बढ़ती सर्दी को देखते हुए कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए अगले 5 दिनों तक यानी 12 जनवरी तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Delhi Schools Winter Vacation: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी जारी है. वर्तमान ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए, दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए अगले 5 दिनों तक यानी 12 जनवरी तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. 

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ठंड के कारण नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल 12 जनवरी तक बंद रहेंगे. पिछले आदेश में, दिल्ली सरकार ने शीत लहर और आईएमडी के पीले अलर्ट के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया था. हालांकि, आदेश जारी होने के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली सरकार ने राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने से संबंधित आदेश वापस ले लिया था.

8.2 डिग्री दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान 

दिल्ली में आज रविवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान गिरने से लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के पास बैठे नजर आये. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ठंड से लेकर गंभीर स्थिति जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी। आपको बता दें कि ठंड को देखते हुए दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में बंद हुए स्कूल

शीतलहर के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. राजधानी लखनऊ में भीषण शीतलहर के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. लखनऊ में 8वीं तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का समय बदल दिया गया है, अब कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर और बिजनौर में सर्दी का सितम जारी रहा. 

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag