score Card

नींद की गोलियां या बिजली का झटका, पत्नी और देवर ने मिलकर कैसे की युवक की हत्या? इंस्टाग्राम चैट से हुए कई खुलासे

दिल्ली के उत्तम नगर में करण देव की संदिग्ध मौत का सच इंस्टाग्राम चैट से सामने आया, जिसमें पत्नी सुष्मिता और चचेरे भाई राहुल ने हत्या की साजिश रची थी. नींद की गोलियां और बिजली का झटका देकर हत्या की गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और चैट के सबूतों से हत्या का खुलासा हुआ और दोनों आरोपियों ने गुनाह कबूल किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली के उत्तम नगर में एक 36 वर्षीय व्यक्ति की रहस्यमयी मौत की गुत्थी उस समय सुलझी, जब इंस्टाग्राम पर मिली एक बातचीत ने पुलिस को साजिश का सुराग दे दिया. शुरुआत में यह मौत बिजली के करंट से हुई दुर्घटना लग रही थी, लेकिन जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी और उसका चचेरा भाई ही इस हत्या के पीछे थे.

मौत को बताया गया हादसा

13 जुलाई की सुबह करण देव नामक व्यक्ति को जनकपुरी के एक निजी अस्पताल में मृत घोषित किया गया. पत्नी सुष्मिता ने दावा किया कि करण को घर में बिजली का झटका लगा. परिजनों ने इसे सामान्य दुर्घटना मानकर पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया. हालांकि, पुलिस को करण की कम उम्र और संदिग्ध परिस्थितियों के कारण मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इंस्टाग्राम चैट ने खोल दी हत्या की परतें

कुछ दिनों बाद, करण के छोटे भाई कुणाल देव को सुष्मिता और करण के चचेरे भाई राहुल के बीच इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत मिली. इसमें हत्या की योजना साफ झलक रही थी. कुणाल ने इस चैट का स्क्रीन रिकॉर्ड वीडियो 16 जुलाई को पुलिस को सौंप दिया, जिससे मामले ने नया मोड़ ले लिया.

नींद की गोलियों से शुरू हुई साजिश

चैट में सुष्मिता ने बताया कि उसने करण के खाने में 15 नींद की गोलियां मिलाई थीं, लेकिन असर ना होने पर वह घबरा गई. उसने राहुल से पूछा कि अब क्या किया जाए. राहुल ने सुझाया, "अगर दवा असर नहीं कर रही तो झटका दे दो." इसके बाद दोनों ने मिलकर करण को बिजली का करंट देकर मारने की साजिश रची.

बातचीत में दिखा निर्मम प्लान

चैट में सुष्मिता ने पूछा, "उसे शॉक देने के लिए कैसे बांधूं?" राहुल ने जवाब दिया, "टेप से बांध दो." इसके बाद सुष्मिता ने लिखा, "वह धीरे-धीरे सांस ले रहा है," तो राहुल ने कहा, "जितनी दवाइयां हैं, सब दे दो." फिर सुष्मिता ने उसे पानी से दवा देने की कोशिश की, लेकिन असफल रही और राहुल को बुलाया.

हत्या को छिपाने की कोशिश

हत्या के बाद, सुष्मिता ने अपने ससुराल वालों को बताया कि करण को करंट लग गया है. करण को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उस समय सुष्मिता और राहुल ने पोस्टमार्टम का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रक्रिया पूरी करवाई.

कबूलनामे में सामने आई पुरानी रंजिश

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस के अनुसार, सुष्मिता ने बताया कि करण अक्सर उसे गालियां देता था, करवा चौथ से पहले थप्पड़ मारा था और पैसों की मांग करता था. इन कारणों से उसने राहुल के साथ मिलकर करण को खत्म करने की योजना बनाई.

राहुल ने जवाब दिया, "अगर आप कुछ नहीं समझ पा रहे हैं तो उसे झटका दे दीजिए."

बातचीत जारी रही और सुष्मिता ने पूछा, "उसे शॉक के लिए कैसे बांधा जाए?"

राहुल: "टेप से."

सुष्मिता: "वह बहुत धीरे-धीरे सांस ले रहा है."

राहुल: "जितनी दवाइयां तुम्हारे पास हैं, उसे दे दो."

सुष्मिता: "मैं उसका मुंह नहीं खोल सकती. मैं पानी तो डाल सकती हूं, पर दवा नहीं दे सकती. तुम इधर आओ, शायद हम सब मिलकर उसे दवा खिला सकें."

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने करण को बेहोश करने के बाद उसे बिजली का झटका देकर उसकी मौत को दुर्घटना दर्शाने की कोशिश की. जब नींद की गोलियों से तुरंत बेहोशी नहीं आई, तो उन्होंने उसे बिजली का झटका देने का फैसला किया. हत्या के बाद सुष्मिता कथित तौर पर पास में स्थित अपने ससुराल वालों के घर गई और उन्हें बताया कि करण को बिजली का झटका लगा है. परिवार वाले फ्लैट पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

आरोपियों ने कबूला गुनाह

उस समय पीड़िता के पिता और चचेरे भाई ने पोस्टमार्टम पर कड़ी आपत्ति जताई थी. विरोध के बावजूद पुलिस ने प्रक्रियागत मानदंडों और एक युवक की अप्राकृतिक मौत के संदेह के चलते पोस्टमार्टम किया. 16 जुलाई को मामला तब नया मोड़ ले आया जब कुणाल ने चैट के सबूत सौंपे और औपचारिक रूप से अपनी भाभी और चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया. पूछताछ और चैट की समीक्षा के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान दोनों संदिग्धों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपने कबूलनामे में सुष्मिता ने कहा कि करण ने करवा चौथ से एक दिन पहले उसे थप्पड़ मारा था और गालियां दी थीं तथा अक्सर पैसे की मांग करता था.

 

 

 

calender
19 July 2025, 03:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag