पंजाब में प्रशासनिक क्रांति! मलेरकोटला में CM भगवंत मान ने खोले दो आधुनिक तहसील कॉम्प्लेक्स
पंजाब सरकार जनता के जीवन को सरल, सुरक्षित और सम्मानजनक बनाने के अपने वादे पर लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मलेरकोटला के अहमदगढ़ और अमरगढ़ में दो आधुनिक तहसील कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन कर प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मलेरकोटला में दो नए तहसील कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन कर राज्य में प्रशासनिक बदलावों की नई पहल की शुरुआत की है. उन्होंने जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया और बताया कि कैसे आम लोगों को मुफ्त इलाज, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पारदर्शी सेवाओं की दिशा में तेजी से काम हो रहा है.
मलेरकोटला के अहमदगढ़ और अमरगढ़ में निर्मित इन प्रशासनिक भवनों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को संबोधित किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार की कोशिश है कि अब लोगों को सरकारी कार्यों के लिए भटकना न पड़े, बल्कि हर सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो.
1. मलेरकोटला को मिला बड़ा तोहफा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मलेरकोटला के अहमदगढ़ और अमरगढ़ में नवनिर्मित तहसील कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ये इमारतें आम जनता के लिए प्रशासनिक सेवाओं को सरल और सुलभ बनाएंगी.
2. ‘सरकार ने बदल दिया सिस्टम’
मान ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आधुनिक सेवाएं पहुंचें. इन नए कॉम्प्लेक्स में सभी जरूरी विभाग एक छत के नीचे उपलब्ध होंगे, जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा.
3. हर व्यक्ति को मिलेगा ₹10 लाख तक मुफ्त इलाज
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पंजाब सरकार अब हर जरूरतमंद व्यक्ति को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज प्रदान कर रही है. इसके लिए केवल आधार कार्ड और वोटर आईडी की जरूरत होगी, किसी अतिरिक्त कागज़ात की आवश्यकता नहीं है.
4. बच्चों से भीख मंगवाना अपराध
भगवंत मान ने बच्चों से भीख मंगवाने की प्रवृत्ति पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “बच्चों को सड़कों पर छोड़ना और अपाहिज बनाकर उनसे भीख मंगवाना मानवता के खिलाफ है.” उन्होंने बताया कि कई बच्चों को ऐसे हालात से बाहर निकाल कर स्कूलों में दाखिला दिलाया गया है.
5. अपराध और नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि पंजाब को नशा मुक्त बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और नशा तस्करों व गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
6. शिक्षा और सुरक्षित बचपन पर जोर
सरकार उन बच्चों को मुख्यधारा में ला रही है जो पहले सड़कों पर थे. उन्हें न सिर्फ स्कूलों में दाखिला दिलाया गया है, बल्कि मुफ्त किताबें, यूनिफॉर्म और भोजन भी दिया जा रहा है.
7. जनता को सरकार पर भरोसा
सीएम मान ने कहा कि अब पंजाब का पैसा सिर्फ पंजाब की जनता पर खर्च हो रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और विकास के इस सफर में भागीदार बनें.


