score Card

आज अरविंद केजरीवाल शुरू करेंगे पुजारी-ग्रंथी योजना, जानें क्या है यह स्कीम और किसको मिलेगा लाभ

अरविंद केजरीवाल ने पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया था.  इस योजना के तहत मंदिरों में भगवान की पूजा करने वाले, लोगों को पूजा करवाने वाले पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं. वह पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर इस योजना की शुरूआत करेंगे. पूर्व दिल्ली सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से मैं अपनी पत्नी के साथ पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ करूंगा. आतिशी जी करोल बाग स्थित गुरुद्वारे से इस योजना का शुभारंभ करेंगी.

हर महीने मिलेगी राशि

बता दें कि सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया था.  इस योजना के तहत मंदिरों में भगवान की पूजा करने वाले, लोगों को पूजा करवाने वाले पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है. पुजारी हमारे सुख-दुख में काम आता है. शादी हो, बच्चे का बर्थडे हो, कोई भी खुशी का मौका हो या फिर किसी की मौत हो जाए. वह हर वक्त हमारे साथ रहता है लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया.

 

18000 रुपये तक दिए जाएंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इसलिए इस योजना के तहत हर महीने मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18000 रुपये की राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है. योजना के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. कल कनॉट प्लेस से योजना की शुरुआत होगी. कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जाएगी. केजरीवाल ने कहा था कि पुजारी और ग्रंथी समाज की सेवा करते रहे हैं. आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया. अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये की सैलरी देंगे.

पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है क्या?

पुजारी-ग्रंथी सम्मान मंदिर और गुरुद्वारे में काम करने वाले पुजारियों और ग्रंथियों के लिए है. इस योजना के तहत दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा करने वाले पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए दिए जाएंगे. दिल्ली सरकार का कहना है कि अगर वह फिर से सत्ता में वापसी करते हैं तो वह पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपए महीने सम्मान राशि देंगे. उनका दावा है कि इस तरह की देश में यह पहली योजना होगी. इसका मकसद पुजारियों और ग्रंथियों की मदद करना है. इसके लिए आवेदन मंगलवार से ही शुरू हो जाएंगे.

कौन-कौन कर सकेगा आवेदन?

दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा करने वाले पुजारी और ग्रंथी आवेदन कर सकते हैं. अब इस इसकी पात्रता के लिए कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. अब तक मस्जिद या चर्च को लेकर कुछ भी कहा नहीं गया है. तो माना जा रहा है कि ये योजना सिर्फ मंदिर और गुरुद्वारों के लिए है.

calender
31 December 2024, 12:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag