score Card

खराब मौसम ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, कई ट्रेनें रद्द...लिस्ट में कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं?

सर्दियों की शुरुआत के साथ ही दिल्ली और NCR क्षेत्र में मौसम की स्थिति लगातार खराब हो रही है. कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बहुत खराब हवा की क्वालिटी के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इसका सीधा असर ट्रेन सेवाओं पर पड़ा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में सर्दी के साथ मौसम के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बेहद खराब हवा के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इसका सीधा असर रेल यातायात पर पड़ा है और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे और आईआरसीटीसी ने एहतियातन 20 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि करीब 28 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं. खासतौर पर सुबह और देर रात को कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है, जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है.

रेलवे संचालन पर मौसम की मार

घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते कई ट्रेनों को रास्ते में ही रोका गया या उन्हें अस्थायी रूप से कैंसिल करना पड़ा. ऊपर से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार ‘सीवियर प्लस’ कैटेगरी में बना हुआ है, जिससे हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए हैं. ऐसे में रेलवे यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें.

इन यात्रियों को झेलनी पड़ सकती है ज्यादा परेशानी

लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों और रोजाना अप-डाउन करने वालों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबलपुर-अंबिकापुर, रीवा-चिरमिरी, जम्मू तवी-दिल्ली दुरंतो, अमृतसर-नंगल बांध और योग नगरी ऋषिकेश-जम्मू तवी जैसी अहम ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की यात्रा योजनाएं बिगड़ गई हैं.

इसके अलावा शालीमार मालानी, बीएसबीएस इंटरसिटी, गुवाहाटी-दुल्लाबचेर्रा, बेतवा, रीवा-बिलासपुर, पालनपुर-भुज सुपरफास्ट, दिल्ली-पठानकोट और न्यू जलपाईगुड़ी-दार्जिलिंग एसी पैसेंजर जैसी ट्रेनों पर भी मौसम की मार पड़ी है.

कैंसिल ट्रेनों की पूरी सूची

  • ट्रेन नंबर 11265 जेबीपी–एबीकेपी एक्सप्रेस (जबलपुर–अंबिकापुर) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 11266 एबीकेपी–जेबीपी एक्सप्रेस (अंबिकापुर–जबलपुर) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 11751 रीवा–सीएचआरएम एक्सप्रेस (रीवा–चिरमिरी) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 11755 एनआईटीआर रीवा एक्सप्रेस (नेताजी सुभाष–रीवा) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 12266 दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (जम्मू तवी–दिल्ली सराय रोहिल्ला) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 14505 एएसआर–एनडीएलएस एक्सप्रेस (अमृतसर–नंगल बांध) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 14506 एनडीएलएस–एएसआर एक्सप्रेस (नंगल बांध–अमृतसर जंक्शन) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 14605 योग नगरी ऋषिकेश–जम्मू तवी एक्सप्रेस – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 14661 शालीमार मालानी एक्सप्रेस (बाड़मेर–जम्मू तवी) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 14662 शालीमार मालानी एक्सप्रेस (जम्मू तवी–बाड़मेर) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15103 बीएसबीएस इंटरसिटी एक्सप्रेस (गोरखपुर–बनारस) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15611 आरएनवाई–एससीएल एक्सप्रेस (रंगिया जंक्शन–सिलचर) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15612 एससीएल–आरएनवाई एक्सप्रेस (सिलचर–रंगिया जंक्शन) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 15617 गुवाहाटी–दुल्लाबचेर्रा एक्सप्रेस – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 18204 बेतवा एक्सप्रेस (कानपुर सेंट्रल–दुर्ग) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 18247 बीएसपी–रीवा एक्सप्रेस (बिलासपुर जंक्शन–रीवा) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 18248 रीवा–बीएसपी एक्सप्रेस (रीवा–बिलासपुर जंक्शन) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 20927 पीएनयू–भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस (पालनपुर–भुज) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 20928 भुज–पीएनयू सुपरफास्ट एक्सप्रेस (भुज–पालनपुर) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 22429 दिल्ली–पठानकोट एक्सप्रेस – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 52539 एनजेपी–डीजे एसी पैसेंजर (न्यू जलपाईगुड़ी–दार्जिलिंग) – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 3265 किउल–आरजीडी स्पेशल – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 3266 आरजीडी–किउल स्पेशल – कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 3313 आरजेपीबी–गया स्पेशल – कैंसिल

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह

मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यात्रियों से अपील है कि वे सफर से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या आईआरसीटीसी ऐप पर जाकर अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके.

calender
21 December 2025, 08:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag