देशभर में ठंड का कहर: दिल्ली-NCR से बिहार तक घने कोहरे की मार, कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट
देशभर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया है. उत्तर भारत के कई जिलों में दृश्यता बेहद कम है, शीतलहर जारी है, जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई है.

पूरे देश में इस समय कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और शीतलहर लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक मौसम का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए उत्तर भारत के कई जिलों में सुबह के समय घना से बेहद घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी जारी रहने की संभावना है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं.
उत्तर भारत में घना कोहरा
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है. देवरिया, गोरखपुर, प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, बरेली, अमेठी, आगरा और टुंडला जैसे शहरों में दृश्यता बेहद कम हो गई है. कई इलाकों में तो 10 से 25 मीटर तक ही देख पाना मुश्किल हो रहा है.राजधानी दिल्ली में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं, जहां सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा और सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए.
हिमाचल प्रदेश के शिमला, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू में भी घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. वहीं पंजाब के अमृतसर, जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, तरनतारन, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला और संगरूर में भी कोहरे का असर साफ दिख रहा है.
कई शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे
ठंड का असर तापमान पर भी साफ नजर आ रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान भी 12 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. उत्तराखंड के नैनीताल में तापमान 2 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है, जबकि मसूरी में यह करीब 5 डिग्री तक पहुंच गया है.
हिमाचल की राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिर गया है. मनाली में तापमान माइनस 14 डिग्री तक पहुंच चुका है. लेह में माइनस 15 डिग्री और सियाचिन ग्लेशियर में माइनस 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. श्रीनगर में भी तापमान माइनस 3 डिग्री तक गिर गया है.
राजधानी में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 3 जनवरी को दिल्ली में सुबह के समय अत्यधिक घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता केवल 20 मीटर तक ही थी, जिससे ट्रैफिक पर असर पड़ा. नोएडा और गाजियाबाद में भी कोहरे के कारण हालात मुश्किल रहे. वाहन चालकों को धीमी गति से और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी गई है.
यूपी, बिहार और झारखंड में भी बिगड़ा मौसम
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सुबह के समय कोहरे की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। कानपुर, लखनऊ, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, झांसी और मुरादाबाद जैसे शहरों में दृश्यता काफी कम दर्ज की गई है. बिहार के 20 से अधिक जिलों में भी घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
पटना, गया, पूर्णिया, कटिहार और सिवान समेत कई इलाकों में सुबह के समय तापमान 7 से 8 डिग्री के बीच रह सकता है. झारखंड में भी शीतलहर और घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. रांची, जमशेदपुर, बोकारो और हजारीबाग जैसे शहरों में ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
पहाड़ी और अन्य राज्यों में हालात
उत्तराखंड में कई जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. हिमाचल प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड के साथ बर्फबारी हो रही है. पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी घने कोहरे और ठंड का असर बना हुआ है.


