score Card

दिल्ली-NCR में जनवरी में मार्च जैसी गर्मी, बारिश और कोहरे के बावजूद तपिश से परेशान लोग

Delhi-NCR weather: दिल्ली-NCR में इस साल जनवरी का महीना मार्च जैसी गर्मी लेकर आया है. सर्दियों के बीच तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को हैरान कर दिया है. बारिश और कोहरे के बावजूद तापमान सामान्य से काफी ऊपर बना हुआ है, जिससे मौसम विशेषज्ञ इसे असामान्य मान रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi-NCR weather: इस साल दिल्ली-NCR में सर्दी के मौसम ने गर्मी का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. जनवरी का महीना होते हुए भी मार्च जैसी तेज धूप और गर्मी ने लोगों को चौंका दिया है. बीते कुछ दिनों से दोपहर में लोग पसीने से परेशान हो रहे हैं. बारिश और कोहरे के बावजूद तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले पांच दिनों से तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, जो इस मौसम के लिए अप्रत्याशित है.

गुरुवार रात दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. हालांकि, दिन के समय तेज धूप ने दोपहर को लोगों को परेशान किया. बीते पांच दिनों से तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी में इस तरह की गर्मी सामान्य नहीं है. हालांकि, अगले दो-तीन दिनों में हवाओं के कारण तापमान में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन 27 जनवरी के बाद से गर्मी दोबारा बढ़ने की संभावना है.

दिल्ली में कहां-कितनी बारिश हुई?

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 5:30 बजे तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. सफदरजंग में 0.5 मिमी, पालम और रिज में बूंदाबांदी, लोदी रोड में 1.2 मिमी, आया नगर में 4.2 मिमी, गुरुग्राम में 2 मिमी, गाजियाबाद में 3 मिमी और नोएडा में 2 मिमी बारिश हुई. हालांकि, इसके बाद मौसम साफ हो गया और सुबह 10 बजे से तेज धूप ने दस्तक दी. गुरुवार का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा.

आगामी मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है. 25 और 26 जनवरी को तापमान में हल्की गिरावट आएगी. अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री तक रहने की संभावना है. लेकिन 27 जनवरी के बाद तापमान में फिर से वृद्धि होगी. 28 और 29 जनवरी को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 8-9 डिग्री तक रह सकता है.

सर्दियों का रिकॉर्ड इस बार रहा अलग

दिल्ली में सर्दियों का सबसे ठंडा समय 27 दिसंबर से 20 जनवरी तक माना जाता है, लेकिन इस बार इस अवधि में न्यूनतम तापमान औसतन 9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. विशेषज्ञ इसे जलवायु परिवर्तन का संकेत मान रहे हैं. इस सीजन का सबसे कम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस (12 और 16 दिसंबर को) दर्ज किया गया, जो पिछले 15 सालों में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान है.

calender
24 January 2025, 07:10 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag