दिल्ली धमाके के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा को मिली अतिरिक्त सुरक्षा, बम निरोधक दस्ता भी तैनात
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद बाबा बागेश्वर की यात्रा का पुलिस ने फुल अलर्ट मोड ऑन कर दिया है. बम निरोधक दस्ता और हाईटेक जैमर वाहन उनकी गाड़ी के साथ-साथ चलेंगे, ताकि कोई खतरा न हो.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार को हुए भीषण विस्फोट ने पूरे प्रशासन को सतर्क कर दिया है. घटना के बाद पुलिस और जांच एजेंसियों ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है. इस धमाके के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं, वहीं गृह मंत्रालय ने मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है.
इस बीच, इस धमाके और हरियाणा के फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता यात्रा’ की सुरक्षा में भी बड़ा इजाफा किया गया है. प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ यात्रा के पूरे रूट पर सतर्कता बढ़ा दी है.
सुरक्षा में बड़ा इजाफा
दिल्ली में हुए धमाके और हरियाणा में आतंकी साजिश के खुलासे के बाद प्रशासन ने बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा की सुरक्षा को और मजबूत कर दिया है. पुलिस ने बताया कि यात्रा की सुरक्षा टुकड़ी में दो अतिरिक्त कंपनियां और जैमर जोड़े गए हैं. पहले से मौजूद तीन कंपनियों के अलावा अब सुरक्षा में और सख्ती बरती जा रही है.
पलवल के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि यात्रा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, सुरक्षा बेड़े में 200 और सुरक्षाकर्मी जोड़े गए हैं. बम निरोधक दस्ता और जैमर वाहन भी शामिल किए गए हैं. जिले में तलाशी अभियान और सामान्य जांच भी की जा रही है.
यात्रा का अपडेट
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता यात्रा’ इस समय हरियाणा के पलवल जिले से होकर गुजर रही है. यह यात्रा 7 नवंबर को सुबह 11 बजे छतरपुर स्थित आद्य कात्यायनी मंदिर से शुरू हुई थी और 16 नवंबर को वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में संपन्न होगी.
इस यात्रा में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. विशेष बात यह है कि इस यात्रा में भारतीय पहलवान द ग्रेट खली, क्रिकेटर उमेश यादव और बल्लेबाज शिखर धवन भी शामिल हुए हैं.
हादसे में श्रद्धालु की मौत
यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा भी सामने आया. पुलिस के अनुसार, पलवल राजमार्ग पर कुछ युवाओं को ट्रैक्टर और बाइक से स्टंट करते देखा गया, जिन्हें तुरंत रोक दिया गया. इसी दौरान अतोह मोड़ के पास यात्रा में शामिल एक 35 वर्षीय व्यक्ति की क्रेन से कुचलकर मौत हो गई. मृतक की पहचान ऋषिकेश निवासी सुभाष के रूप में हुई है.


