score Card

फ्रांस में गूगल और भारत का डिजिटल गठबंधन, पीएम मोदी और सुंदर पिचाई ने साझा किया भविष्य का विजन

भारत और गूगल के बीच डिजिटल परिवर्तन को लेकर एक अहम कदम उठाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पेरिस में एआई एक्शन समिट के दौरान एक अहम मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने भारत में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जरिए नए अवसरों और डिजिटल परिवर्तन को लेकर चर्चा की.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

फ्रांस में आयोजित एआई एक्शन समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के बीच एक महत्वपूर्ण मुलाकात हुई. इस बैठक में पिचाई ने कहा कि वह पीएम मोदी से मिलकर बहुत खुश हैं और इस दौरान एआई के जरिए भारत में होने वाले डिजिटल परिवर्तन के अवसरों पर चर्चा की गई. इस बातचीत के बाद यह साफ हो गया कि गूगल और भारत एक साथ मिलकर इस परिवर्तन को गति देने के लिए काम करेंगे, जिससे देश में और भी अवसर पैदा होंगे.  

पीएम मोदी का फ्रांस दौरा कई महत्वपूर्ण मुलाकातों और चर्चाओं से भरा रहा, जिसमें गूगल और भारत के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए एक नया कदम उठाया गया. इस समिट में शामिल होकर पीएम मोदी ने भारत और फ्रांस के कारोबारी संबंधों को और भी प्रगाढ़ करने की दिशा में भी विचार विमर्श किया.  

एआई द्वारा भारत में नए अवसरों का आगाज़

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पेरिस में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा, “एआई भारत में अविश्वसनीय अवसर लेकर आया है. हम इस बारे में चर्चा कर रहे हैं कि गूगल और भारत के बीच सहयोग कैसे बढ़ाया जाए, ताकि भारत के डिजिटल परिवर्तन को और आगे बढ़ाया जा सके.” पिचाई ने यह भी कहा कि, “यह साझेदारी दोनों देशों के लिए फायदे का सौदा साबित होगी.”  

पीएम मोदी का डिजिटल परिवर्तन पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पेरिस में भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए कहा, “यह मंच भारत और फ्रांस के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और नवाचार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है. हम दोनों देशों के कारोबारी नेता मिलकर नए अवसरों को जन्म देने के लिए काम कर रहे हैं.”  

पीएम मोदी ने आगे कहा, “भारत और फ्रांस की दोस्ती सिर्फ कारोबारी संबंधों तक सीमित नहीं है. हमारे रिश्ते गहरे विश्वास, नवाचार और साझा मूल्यों पर आधारित हैं. इस साझेदारी के जरिए हम वैश्विक समस्याओं का समाधान प्रदान करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं.”  

भारत और फ्रांस के सहयोग का नया आयाम

पीएम मोदी ने भारत और फ्रांस के संबंधों को और मजबूत करने के लिए अपनी इच्छा जताई और कहा, “यह सिर्फ एक व्यावसायिक कार्यक्रम नहीं है, यह भारत और फ्रांस के प्रतिभाशाली दिमागों का संगम है. आप नवाचार, सहयोग और उत्थान के साथ प्रगति कर रहे हैं और साथ ही भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत कर रहे हैं.”  

प्रधानमंत्री मोदी का संदेश

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "हमारे बीच विश्वास और साझे लक्ष्य हैं. भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों के कारोबारी नेता मिलकर कार्य कर रहे हैं. इससे आने वाली पीढ़ियों के लिए विकास और निवेश के नए रास्ते खुलेंगे." 

calender
12 February 2025, 09:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag