score Card

दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी और बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Delhi NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम अचानक आई धूल-आंधी और बारिश ने मौसम में बदलाव ला दिया. IMD ने इस अप्रत्याशित मौसम की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. नागरिकों को अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश और तूफान की संभावना की सूचना दी गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम अचानक धूल-आंधी और बारिश ने मौसम को पलट दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में धूल की चादर फैल गई और सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस अप्रत्याशित मौसम की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

शहर की सड़कों पर बारिश की बौछारें देखकर लोगों को गर्मी से राहत मिली, जबकि अन्य हिस्सों में भी मौसम ने अपना रंग दिखाया. IMD के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश और तूफानी हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

दिल्ली में भारी बारिश और धूल-आंधी का असर

शुक्रवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में आई धूल-आंधी और बारिश ने हवा में धूल की मात्रा को बढ़ा दिया. मौसम विभाग ने इस बारे में चेतावनी जारी की और कहा कि अगले दो घंटे में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आकाशीय बिजली और हल्की आंधी (30-40 किमी/घंटा की गति से) की संभावना है.

IMD ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हल्की से मध्यम बारिश, साथ ही हल्के तूफान और आकाशीय बिजली के साथ (30-40 किमी/घंटा की गति से आंधी) अगले 2 घंटे में दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्थानों पर हो सकती है."

राजधानी में बढ़ते तापमान के बीच राहत

गर्मी से बेहाल दिल्लीवासियों को इस मौसम परिवर्तन से राहत मिली. इस बीच, IMD ने यह भी बताया कि आगामी सप्ताहांत में दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण

दिल्ली में इस सप्ताह प्रदूषण का स्तर काफी ऊंचा रहा, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में 300 को पार कर गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार को भी AQI 300 से ऊपर पहुंच गया था, जब एक गंभीर धूल-आंधी के कारण दृश्यता कम हो गई थी.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का ताजा अपडेट

  • धूल-आंधी और बारिश ने राजधानी को पूरी तरह से प्रभावित किया.

  • हल्की से मध्यम बारिश और तूफान की चेतावनी.

  • IMD ने येलो अलर्ट जारी किया.

  • दिल्ली का AQI 300 के पार, प्रदूषण में वृद्धि.

calender
16 May 2025, 05:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag