score Card

भारत, ताजिकिस्तान और ईरान में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

भारत, ताजिकिस्तान और ईरान में एक ही दिन भूकंप के झटकों से दहशत का माहौल बन गया. हालांकि, किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. विशेषज्ञों ने इसे टेक्टॉनिक प्लेट्स की हलचल से जुड़ा बताते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

शनिवार सुबह भारत, ताजिकिस्तान और ईरान में भूकंप के झटकों ने लोगों को नींद से जगा दिया. इन तीनों देशों में अलग-अलग समय पर धरती कांपी, जिससे लोगों में डर और चिंता का माहौल बन गया. हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है.

असम में भूकंप के हल्के झटके 

भारत में सबसे पहले असम राज्य में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. सुबह-सुबह आई इस हलचल की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई, जिसका केंद्र जमीन से लगभग 40 किलोमीटर नीचे था. इससे पहले 8 जुलाई को भी असम के आंगलोंग क्षेत्र में 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. लगातार हो रही हलचल से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं.

इसके कुछ घंटों बाद ताजिकिस्तान में रात लगभग 1 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस बार इसकी तीव्रता 4.0 रही और केंद्र जमीन से करीब 160 किलोमीटर नीचे था. झटकों की तीव्रता इतनी थी कि लोग नींद में से जागकर घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल वहां किसी तरह की जान-माल की क्षति की खबर नहीं है.

ईरान में कंपन महसूस

ईरान में भी आज सुबह एक तेज भूकंप आया जिसकी तीव्रता 5.6 रही. कई इलाकों में कंपन महसूस किए गए और घबराए हुए लोग घरों से निकलकर खुले इलाकों की ओर भागे. प्रशासन ने तत्काल राहत दलों को सतर्क कर दिया है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.

तीनों देशों में एक ही दिन भूकंप आने से विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है. उनका मानना है कि यह क्षेत्रीय टेक्टॉनिक प्लेट्स की हलचल का संकेत हो सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और आपदा प्रबंधन के सभी निर्देशों का पालन करें. फिलहाल सभी देश स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

calender
20 July 2025, 08:35 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag