score Card

दिल्ली-एनसीआर में दूसरे दिन भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले बुधवार सुबह भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह एक बार फिर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह इस सप्ताह का दूसरा मौका है जब राजधानी और इसके आस-पास के क्षेत्रों में जमीन कांप उठी. इससे पहले बुधवार सुबह भी लोगों ने तेज़ झटके महसूस किए थे, जिससे कई लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए थे.

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई चिंता

भूकंप के झटके महसूस होते ही कई नागरिकों ने ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी साझा की. लोगों ने बताया कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी कंपन महसूस किया गया. कुछ लोगों ने पोस्ट कर कहा कि झटके हल्के जरूर थे, लेकिन दो दिनों में बार-बार महसूस होना चिंता का विषय है.

किन इलाकों में महसूस हुए झटके?

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दिल्ली के दक्षिणी, पश्चिमी और मध्य हिस्सों के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, और सोनीपत जैसे क्षेत्रों में भी भूकंप की स्थिति बनी रही. हालांकि अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है, फिर भी लोग सतर्क नजर आए.

भूकंप की तीव्रता 

इस ताज़ा भूकंप की तीव्रता और केंद्र को लेकर आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है. बुधवार को आए भूकंप की तीव्रता 4.4 मैग्नीट्यूड के आसपास थी, जिसका केंद्र नेपाल में बताया गया था. गुरुवार के झटकों के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि यह उत्तर भारत की भूकंपीय सक्रियता का हिस्सा हो सकते हैं.
 

calender
11 July 2025, 07:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag