छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 36 घंटे तक चली मुठभेड़, 14 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि; 1 करोड़ का इनामी भी ढेर
Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. कुल्हाड़ी घाट पर जवानों ने 24 घंटे तक नक्सलियों को घेर रखा था. गोलीबारी में 14 नक्सली मारे गए.

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कुल्हाड़ी घाट के जंगल में 36 घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान 14 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिसमें 1 करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी मारा गया है और भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि कल सुबह से ही कुल्हाड़ीघाट के भालूडिग्गी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.
संयुक्त ऑपरेशन ने दिखाया असर
आपको बता दें कि सूचना मिली थी कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के घने जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर ऑपरेशन लॉन्च किया. मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं.
घटना का घटनाक्रम
वहीं आपको बता दें कि शनिवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों के शव (एक महिला और एक पुरुष) बरामद किए गए थे. सर्च ऑपरेशन में और नक्सलियों के शव मिलने की संभावना जताई जा रही है. इस अभियान में 10 टीमें शामिल थीं. एक घायल जवान को तत्काल एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया.
सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी
इसके अलावा, कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट में इस ऑपरेशन को अब तक का सबसे सफल अभियान माना जा रहा है.


