score Card

पिता को पसंद आया था म्यूजिक वीडियो, सेट पर पहुंची थीं राधिका की मां...को स्टार ने किया बड़ा खुलासा

राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि एक म्यूज़िक वीडियो में अभिनय को लेकर गांव वालों की आलोचना और पारिवारिक दबाव इसका कारण बना. राधिका वीडियो को हटाना चाहती थीं, लेकिन इससे पहले ही उनकी ज़िंदगी खत्म हो गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गुरुग्राम की राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. पिता द्वारा गोली मारकर की गई इस क्रूर हत्या के पीछे का कारण उनके संगीत वीडियो में अभिनय करना बताया जा रहा है. यह वीडियो, जिसमें राधिका अपनी मां के साथ शूटिंग के लिए आई थीं, उनकी मौत के बाद सामने आया है और अब चर्चा का विषय बन गया है.

वीडियो शूट से लौटने के बाद हुई हत्या

राधिका हाल ही में अपनी मां के साथ एक म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग में हिस्सा ले रही थीं. वीडियो में राधिका के सह-कलाकार इनाम ने बताया कि राधिका ने उनसे कहा था कि उनके पिता को यह वीडियो काफी पसंद आया था. लेकिन घटनाक्रम ने अचानक मोड़ ले लिया जब गुरुवार को राधिका के पिता ने उसे गोली मार दी.

ग्रामीणों की टिप्पणियों से बढ़ा तनाव?

सूत्रों की मानें तो यह हत्या पारिवारिक मान-सम्मान से जुड़ी सामाजिक सोच का नतीजा हो सकती है. कहा जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने राधिका के संगीत वीडियो में शामिल होने पर ताने मारे थे, जिससे राधिका के पिता मानसिक रूप से परेशान हो गए थे.

'कारवां' वीडियो बना विवाद की जड़

जिस वीडियो की वजह से विवाद पैदा हुआ, उसका नाम ‘कारवां’ है. यह एक म्यूज़िक एल्बम है जिसे कलाकार इनाम ने तैयार किया था और ज़ीशान अहमद ने इसका निर्माण किया था. यह वीडियो एलएलएफ रिकॉर्ड्स लेबल के तहत रिलीज़ हुआ था और इसमें राधिका और इनाम के बीच कुछ रोमांटिक दृश्य भी दिखाए गए थे. यह एल्बम लगभग एक साल पहले सार्वजनिक हुआ था.

वीडियो को हटाने की कर चुकी थीं मांग

बताया जा रहा है कि राधिका इस वीडियो को हटवाना चाहती थीं. उन्होंने कहा था कि वे इस प्रोजेक्ट को किसी अन्य कलाकार के साथ दोबारा शूट कर रीलॉन्च करना चाहती हैं. इससे यह भी संकेत मिलता है कि वह परिवार या समाज के दबाव को समझ रही थीं और इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रही थीं.

calender
11 July 2025, 05:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag