score Card

दिवाली पर फतेहपुर के पटाखा बाजार में लगी आग, दिल्ली-हरियाणा में भी कई दिखा कहर

Diwali fire mishap: दिवाली पर फतेहपुर की पटाखा मंडी में सिगरेट की चिंगारी से भीषण आग लगने से 65 दुकानें, कई बाइकें और करोड़ों की संपत्ति जल गई. दिल्ली और गुरुग्राम में भी आग की घटनाएं सामने आईं. प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. गनीमत रही कि कोई जानहानि नहीं हुई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Diwali fire mishap: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दिवाली के दिन एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. जिले के लोधीगंज स्थित महात्मा गांधी महाविद्यालय मैदान में लगी अस्थायी पटाखा मंडी में आग लगने से 65 दुकानें जलकर राख हो गईं. हादसे का कारण एक व्यक्ति द्वारा फेंकी गई सिगरेट की चिंगारी बताई जा रही है, जिसने चंद मिनटों में मंडी को जलती आग की लपटों में बदल दिया.

हर साल की तरह इस बार भी फतेहपुर प्रशासन की अनुमति से करीब 70 दुकानदारों ने लाइसेंस लेकर पटाखों की दुकानें लगाई थीं. लेकिन मंगलवार की दोपहर एक दुकान में आग लग गई, जो तेजी से फैलती चली गई. पटाखों के विस्फोट से आग विकराल होती गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

जान-माल की तबाही

घटना में 65 से अधिक दुकानें, करीब डेढ़ दर्जन मोटरसाइकिलें, लाखों रुपये की नकदी और करीब तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस भयावह अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई. दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जांच के आदेश

घटना के तुरंत बाद फतेहपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने कहा कि नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी, जबकि पुलिस अधीक्षक ने सख्त चेतावनी दी कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जांच के आदेश दिए जा चुके हैं और संभावित जिम्मेदारों की पहचान की जा रही है.

दिल्ली और गुरुग्राम में भी आग का कहर

फतेहपुर के अलावा देश की राजधानी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में एक आवासीय इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया. समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया.

वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में भी एक बड़े शोरूम में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ. दमकल विभाग की कई गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक काफी सामान नष्ट हो चुका था.

calender
21 October 2025, 08:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag