'अगर हमास सुधरा नहीं, तो अंजाम खतरनाक होगा...' इजराइल-गाजा संघर्ष पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
Donald Trump Hamas Warning: डोनाल्ड ट्रम्प ने हमास को चेतावनी दी कि वह इजरायल के साथ युद्धविराम रोक और अच्छा व्यवहार करे वरना गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

Donald Trump Hamas Warning: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को हमास को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने इजराइल के साथ संघर्षविराम का पालन नहीं किया, तो उसे 'खत्म कर दिया जाएगा'. ट्रंप का यह बयान उस समय आया जब उनके विशेष दूत मध्य पूर्व में संघर्षविराम को मजबूत करने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हम इसे थोड़ा मौका देंगे, लेकिन अगर हमास ने अपनी हरकतें नहीं रोकीं, तो तेजी से और हिंसक तरीके से मामला सुलझा दिया जाएगा.
ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अमेरिकी सैनिकों की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन देशों की बात कर रहे हैं जो शांति योजना का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि अगर मैं इजराइल से कहूं कि जाएं और निपटें, तो वे दो मिनट में जाएंगे. लेकिन अभी हमने ऐसा नहीं कहा है.
ट्रंप की दो टूक
डोनाल्ड ट्रंप ने एयर फोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'उन्हें अच्छा बनना होगा और अगर वे अच्छे नहीं बने, तो उन्हें खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस संघर्षविराम को थोड़ा मौका देना चाहता है ताकि हिंसा कम हो सके, लेकिन साथ ही यह भी चेतावनी दी कि हमास की किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का जवाब बहुत ही सख्ती से दिया जाएगा.
अमेरिकी दूत का मिडिल ईस्ट में शांति वार्ता
ट्रंप के सलाहकार और दामाद जेरेड कुश्नर और दूत स्टीव विटकॉफ सोमवार को जेरूसलम पहुंचे, जहां उन्होंने इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. इस दौरान 20 चरणों वाले शांति योजना के अगले चरण को लेकर बातचीत हुई. उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और सेकंड लेडी उषा वेंस मंगलवार को इज़राइल पहुंचेंगे, जहां वे कूटनीतिक प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे.
हमास का वादा
मीडिया से बात करने के दौरान ट्रंप ने कहा कि हमास ने हथियार छोड़ने का वादा किया है, हालांकि कोई ठोस समय सीमा नहीं दी गई है. लेकिन मेरे दिमाग में एक सीमा है. एक बिंदु के बाद, अगर वे वो नहीं करते जो उन्हें करना चाहिए, तो हमें उनके लिए करना होगा.
इजराइल ने रोकी सहायता
इजराइल ने सोमवार को गाजा में मानवीय सहायता को अस्थायी रूप से रोक दिया था, जब उसने हमास पर अपने दो सैनिकों की हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद इजराइली सेनाओं ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कुछ ठिकानों पर हमला किया, लेकिन फिर से संघर्षविराम लागू करने की घोषणा की गई. इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी हमास को चेताया और कहा कि अगर हमारे सैनिकों पर दोबारा हमला हुआ, तो इसकी कीमत बहुत भारी चुकानी पड़ेगी.


