score Card

पहले दोस्ती, फिर रेप... भोपाल में ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला, दो गिरफ्तार

भोपाल के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं से दोस्ती कर दो युवकों ने नाम छुपाकर उनका यौन शोषण किया, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और जबरन धर्म परिवर्तन व निकाह के लिए मजबूर किया.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दो युवकों ने निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं से पहले दोस्ती की, फिर उनका रेप किया और निजी वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर जबरन धर्म परिवर्तन व निकाह के लिए मजबूर किया. इस मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर दी गई है.

इस मामले की शुरुआत तब हुई जब एक 19 साल की युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके कॉलेज के दोस्त फारहान ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी निजी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. युवती ने ये भी बताया कि फारहान ने उसे अपनी दूसरी सहेलियों से मिलवाने को मजबूर किया. जिसके बाद आरोपी फारहान और उसका साथी साहिल ने अन्य छात्राओं के साथ भी वही साजिश दोहराई.

नाम छुपाकर की दोस्ती, फिर जाल में फंसाया

पीड़िता के अनुसार, आरोपी फारहान और साहिल ने अपनी असली पहचान छुपाकर कॉलेज की छात्राओं से दोस्ती की और फिर उन्हें अपने झांसे में लेकर शारीरिक शोषण किया. इनमें से एक पीड़िता नाबालिग बताई जा रही है. आरोपियों ने छात्राओं को वीडियो के जरिए धमकाकर जबरन धर्म परिवर्तन और शादी करने के लिए मजबूर किया.

मोबाइल से मिले वीडियो

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं, जिनसे कई अन्य पीड़ितों और संभावित आरोपियों की पहचान हो पाई है. पुलिस को आशंका है कि ये एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो कॉलेज की छात्राओं को निशाना बनाता था.

3 थानों में दर्ज हुई ज़ीरो FIR

इस मामले में बागसेवनिया, जहांगीराबाद और अशोका गार्डन थानों में ज़ीरो एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS), पोक्सो एक्ट, आईटी एक्ट और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों थानों में अलग-अलग शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं.

पुलिस कमिश्नर का बयान

भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि हमें कुछ शिकायतें मिली थी, जिनके आधार पर FIR दर्ज की गई है. इस मामले में अब तक 3 शिकायतकर्ता सामने आए हैं. दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. SIT का गठन कर गहन जांच की जा रही है. पीड़ितों में एक नाबालिग भी है, इसलिए पोक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं. जांच बहुत ही गंभीरता से की जा रही है.

calender
25 April 2025, 04:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag