असम में बाढ़ का कहर, 6 लोगों की मौत, दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी
Weather News: असम में बाढ़ आने से कई लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ से अबतक कुल 29 जिलों में कुल 21,13,204 लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं 57 हजार हेक्टेयर फसल पानी भरने से खराब हो गई. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में धुबरी,दारांग,बारपेटा, और गोलाघाट है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में आज के दिन मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

Weather News: असम में बाढ़ आने से हालात काफी ज्यादा बिगड़ते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को वहां पर 6 और लोगों की मौत हो गई है. जो कि 4 गोलाघाट और एक-एक डिब्रूगढ़ और चराइदेव से थे. इस साल बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 62 हो गई है. वहीं, 29 जिलों में 21 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बाढ़ प्रभावित मोरीगांव जिले का दौरा किया और भूरागांव गांव के प्रभावित लोगों से बातचीत की.
दिल्ली में 4 जून को पिछले 13 सालों में सबसे ज्यादा ठंडा मौसम रहा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं, न्यूनतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री कम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
राज्यपाल ने बाढ़ ने लिया जायजा
असम में एएसडीएमए के अनुसार, ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों के ऊफान होने से मोरीगांव जिले का बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में आ गया है, जिससे तीन क्षेत्रों में 55 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं राज्यपाल ने चिकित्सा सुविधाओं सहित राहत सामग्री के साथ बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचने का निर्देश दिया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से प्रभावित लोगों, विशेषकर बुढ़ों और माताओं और बच्चों को सहायता प्रदान करने को कहा. इस दौरान राज्यपाल ने बाढ़ से हुए नुकसान का भी जायजा लिया.
गंभीर रूप से प्रभावित जिलों में ये शामिल
असम में बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित जिलों में बारपेटा, बिस्वनाथ, कछार, चराइदेव, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलपारा, गोलाघाट, हैलाकांडी, होजई, जोरहाट, कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, पूर्वी कार्बी आंगलोंग, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, करीमगंज, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, नागांव, नलबाड़ी, शिवसागर, सोनितपुर और तिनसुकिया शामिल हैं.
दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
राजधानी में शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. आज के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही, गर्जन के साथ हल्की बारिश होने के अनुमान जताया है. इससे अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं दूसरी और गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. जबकि कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई.
दिल्ली का सबसे गर्म ईलाका
दिल्ली में मौसम विभाग के मुताबिक 4 जून को लोधी रोड में तापामान सबसे ज्यादा रहा. यहां अधिकतम 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं, आया नगर में 31, पालम व रिज में 30.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया. सबसे कम न्यूनतम तापमान रिज में 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


