score Card

रांची से पहले गया पहुंचे गडकरी, खराब मौसम ने बदली उड़ान की दिशा

नितिन गडकरी का रांची जा रहा विमान गुरुवार दोपहर खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट कर दिया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का रांची जा रहा विमान गुरुवार दोपहर खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट कर दिया गया. वे झारखंड के गढ़वा में करीब 6,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम के बाद राजधानी रांची लौट रहे थे.

गया डायवर्ट किया गया विमान 

गया एयरपोर्ट के निदेशक बंगजीत साहा के अनुसार, भारी बारिश और घटती दृश्यता की वजह से गडकरी का विमान रांची में लैंड नहीं कर सका. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उसे गया डायवर्ट किया गया, जहां विमान शाम 4:30 बजे सुरक्षित रूप से उतरा.

गडकरी की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों ने तत्काल रनवे को घेर लिया और लैंडिंग के सभी इंतजाम सुनिश्चित किए गए. लैंडिंग के बाद मंत्री ने कुछ समय वेटिंग लाउंज में विश्राम किया.

5:30 बजे गडकरी रांची के लिए हुए रवाना 

बाद में, रांची से विशेष चार्टर्ड विमान गया एयरपोर्ट पहुंचा, जिसके जरिए शाम 5:30 बजे गडकरी रांची के लिए रवाना हुए. गया एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि गडकरी का विमान पूरी तरह सुरक्षित रहा और रांची के लिए उड़ान भी सफलतापूर्वक भरी.

यह घटना इस बात को रेखांकित करती है कि कैसे मौसम की बदलती परिस्थितियां हवाई यातायात को प्रभावित कर सकती हैं, खासकर मानसून के मौसम में. हालांकि, प्रशासन और एयरपोर्ट अधिकारियों की तत्परता और सुरक्षा प्रबंधन की कुशलता से पूरी प्रक्रिया बिना किसी असुविधा के पूरी की गई.

गडकरी के दौरे का उद्देश्य झारखंड में सड़क और बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं को गति देना है. उन्होंने गढ़वा में कई प्रमुख योजनाओं की आधारशिला रखी, जो राज्य के कनेक्टिविटी नेटवर्क को मजबूत बनाएंगी.

calender
03 July 2025, 08:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag